अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों द्वारा सिखाए जा रहे हैं आत्मरक्षा के गुर
ओढ़ां
माता हरकी देवी कॉलेज ओढ़ां में छात्राओं को नियमित पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा एवं ब्यूटी कल्चर का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने बताया कि छात्राओं को साहसी बनाना आज समय की मांग है।
इसलिये उन्हेें आत्मरक्षा के गुर सिखाये जाने का निर्णय लिया गया है। कॉलेज में छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर मनदीप जांगड़ा के सहयोग से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा ब्यूटी कल्चर की नियमित कक्षायें रेखा ले रही है। डॉ. शमीम शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण दो माह का होगा और कॉलेज की प्रत्येक छात्रा इसे अनिवार्य रूप से करेगी। उक्त प्रशिक्षण देने के लिये तामिलनाडू के धर्मास्था प्रशिक्षक को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी दी गई है। धर्मास्था स्वयं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और मुक्केबाजी में स्वर्णपदक प्राप्त हैं। इस अवसर पर कॉलेज सचिव मंदर सिंह ने कहा कि उनका सपना है कि छात्रायें ना केवल अच्छे अंकों से डिग्री लें बल्कि आत्मसुरक्षा की तरकीब सीख कर आत्मविश्वासी भी बनें।
No comments:
Post a Comment