Loading

13 April 2017

सड़क बनाते समय कच्चा छोड़ा गया लिंक दे रहा हादसों को निमंत्रण

रिस्क लेकर गुजरते हैं विद्यार्थी, किसान, श्रद्धालु व आमजनों के वाहन
ओढ़ां
खंड के गांव पिपली के लोगों को कालांवाली, जगमालवाली अथवा डबवाली जाने हेतु कालांवाली से डबवाली सड़क मार्ग पर चढऩा पड़ता है लेकिन वाहन जब मुख्य सड़क मार्ग पर चढ़ते हैं तो वाहनों के खड़ी चढ़ाई युक्त रेतीले मार्ग पर पलट जाने या दुघर्टनाग्रस्त हो जाने का भय बना रहता है। गांववासियों की मांग है कि यहां से सड़क को ठीक किया जाए ताकि दुघर्टना का भय ना रहे।

पंचायत समिति ओढ़ां के चेयरमैन मनोज शर्मा पिपली, लवदीप शर्मा, महेंद्र सिंह, तरसेम लाल, गुरप्रीत सिंह और जीवन लाल सहित अनेक वाहन चालकों ने बताया कि कालांवाली से डबवाली रोड को अभी हाल ही में ऊंचा उठाकर बनाते समय इस स्थान को कच्चा व नीचा छोड़ दिया गया जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इसी स्थान पर स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों, अपनी फसल लेकर शहर जाने वाले किसानों, डेरा जगमालवाली जाने वाले श्रद्धालुओं तथा अन्य अनेक वाहन चालकों के लिए यह स्थान परेशानी का कारण बना हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां पर तीन साढ़े तीन फीट की खड़ी चढ़ाई होने के साथ साथ यह स्थान कच्चा व रेतयुक्त होना आए दिन हादसों का कारण बन रहा है। उन्होंने मांग की कि दोनों सड़कों को मिलाने वाले स्थान पर चौक बनाया जाए, सड़क को पक्का किया जाए तथा खड़ी चढ़ाई को आसान बनाया जाए।

No comments:

Post a Comment