बीए तृतीय की कुमारी काव्या बनी मिस एमएचडी
ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय प्रांगण में आज बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपने सीनीयर्स के लिए भव्य विदाई बेला समारोह का आयोजन बडी धूमधाम से किया।
कार्यक्रम का आगाज प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा व सचिव मंदर सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया। कार्यक्रम में सबसे पहले हरप्रीत व लवप्रीत ने युगल नृत्य 'जे रही नचदी पटोला बनके, फेर कहोगे रकान लै गई मेला लुटके.. की मनमोहक प्रस्तुति के साथ समय बांधा। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि मिलना व बिछुडऩा जीवन का अंग है। ऐसे आयोजन अपने प्रियजनों के भविष्य की सुखद कामना के लिए किए जाते हैं। हम अपने महाविद्यालय की बेटियों से आशा करते हैं कि जहां भी रहें यहां से अर्जित किए गए संस्कारों, सुविचारों व नैतिक मूल्यों की महक से ओढ़ां महाविद्यालय का नाम रोशन करें। मनप्रीत, वीरपाल व पिंकी ने मंच संचालन करते हुए अपने सीनीयर्स के साथ बिताए तीन वर्षों की स्मृतियों को सांझा किया। तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपने प्राध्यापकों को एक से बढ़कर एक सटीक व मार्मिक टाइटल देते हुए उनका स्नेह अर्जित किया। अमनजोत, नरेन्द्र, पुष्पिन्द्र, हरमीन, मनप्रीत, संदीप व नैंसी ने 'जुती पटियाले दी लाहौर दियां वालियां, गल्ल सुनके जा सरदारा, तैनूं सूट सयूट करदा लगदी तू सारेयां तो वक्ख नी.. इत्यादि गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर समारोह में मोहक छटा बिखेरी। वहीं मंनोरंजक गेम्स के आधार पर हैरी व रमन को विजेता घोषित किया गया। निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाते हुए प्रो. चंचल सेतिया, प्रो. स्वर्णा बजाज व प्रो. मोनिका ने बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा की गई कैटवाक, मंचीय प्रस्तुति व आत्मविश्वास के आधार पर काव्या को मिस एमएचडी के खिताब से नवाजा गया तो वहीं नरेन्द्र को मिस पर्सनेलिटी, पूनम को मिस टेलेंट, संदीप को मिस स्माइल व मेघा को मिस ईव चुना गया। डॉ. शमीम शर्मा, मंदर सिंह, डॉ. हरमीत कौर और प्रो. रजनी मेहता आदि ने विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment