Loading

13 April 2017

थाना प्रभारी ने ली मुख्याध्यापकों की बैठक

ओढ़ां
थाना प्रभारी ओढ़ां बलवंत जस्सू ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते गांवों के स्कूलों में आए दिन हो रही चोरियों के मद्देनजर सभी स्कूलों के मुख्याध्यापको की एक महत्वपूर्ण बैठक थाना परिसर ओढ़ां में बुलाई।
बैठक में उन्होंने आजकल स्कूलो में हो रही चोरियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये चोरियां स्कूलों में तैनात चौकीदारों की लापरवाही का परिणाम है। थाना क्षेत्र के 21 गांवों स्कूल मुखियाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने हिदायत दी कि वे अपने अपने स्कूलो के चौकीदारों को निर्देश दें कि वे ठीक ढंग से ड्युटी करते हुए स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल की छुटी के बाद चौकीदार मुस्तैदी के साथ स्कूल में उपस्थित रहें क्योंकि स्कूल में छुटी के बाद यदि कोई चोरी होती है तो इसकी जिम्मेवारी चौकीदार की होगी। उन्होंने बताया कि दो तीन स्कूलों को छोड़कर शेष सभी स्कूलों में चौकीदार नियुक्त हैं। जिन स्कूलों में चौकीदार नियुक्त नहीं हैं वे मुख्याध्यापक ग्राम पंचायत व जिला शिक्षा अधिकारी से सहयोग नेकर चौकीदारों को नियुक्त करें। इस मौके पर ओढ़ां से प्रह्लाद सिंह, सालमखेड़ा से संदीप शर्मा, घुकांवाली से महावीर सिंह, बनवाला में मनीराम, नुहियांवाली से रोहताश कुमार, टप्पी से शीशपाल और मलिकपुरा से सुखराज सहित अनेक अध्यापक तथा थाना ओढ़ां का स्टाफ मौजूद था।

No comments:

Post a Comment