ओढ़ां
गांवों में टेलेंट को उसके मुकाम तक पहुंचाने में मदद करने का बीड़ा आंगनवाड़ी वर्करों ने उठाया है। उपमंडल के सभी गांवों की आगनवाड़ी वर्कर मिलजुल कर दसवीं व बारहवीं कक्षा पास कर चुकी छात्राओं को कैरिर से जुड़ी काउंसलिंग देंगी।
इसे लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां के बैठक कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से एक कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने कैरियर काउंसलिंग गाइड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी वर्करों का मार्गदर्शन किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां से पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने सभी स्कूलों व कॉलेजों के बारे में जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ओढ़ां हरमीत कौर आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षित किया ताकि वे दसवीं व बारहवीं पास बच्चों को उनके कैरियर के बारे में जागरूक कर सकें। सीएचसी ओढ़ां डॉ. अमित कंबोज सहित अन्यों ने भी संबोधित किया। इस कार्यशाला में सरपंच लखबीर कौर, महिला पंच इंद्रावती, प्रदीप कुमार, गुरविंद्र कुमार, चरणजीत कौर, ओमप्रकाश व लिपिक जसवंत सिंह सहित आंगनवाड़ी वर्करों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
No comments:
Post a Comment