Loading

22 March 2017

पुराने ब्लैक एंड व्हाइट मतदाताओं के पहचान पत्र में अब लगेगी रंगीन फोटो

सिरसा, 22 मार्च। पुराने ब्लैक एंड व्हाइट मतदाताओं के पहचान पत्र में अब रंगीन फोटो लगाई जाएंगी। इसके लिए बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं की फोटो एकत्रित कर रहे हैं। 
यह जानकारी देते हुए तहसीलदार चुनाव श्री चंद्रभान नागपाल ने बताया कि 30 अप्रैल 2017 तक यह कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनके मतदाता सूची में साफ फोटो अंकित नहीं है या फोटो धुंधली या जिनके पास पुराने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगे पहचान पत्र है, ऐसे मतदाताओं को निर्धारित अवधि तक की अवधि में अपने-अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के पास पासपोर्ट साइज का 1 रंगीन फोटो जमा करवाना होगा, ताकि उनके पुराने या धुंधले फोटो की जगह रंगीन फोटो मतदाता सूची में लगाया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिन मतदाताओं के रंगीन फोटो डाटाबेस में नही हैं या फोटो साफ नही हैं उनके रंगीन फोटो बीएलओ द्वारा लिए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment