'कुछ पल शहीदों के नाम' समारोह में 61 यूनिट रक्तदान
ओढ़ां
गोल्डन स्टार युवा क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में समस्त गांववासियों के सहयोग से शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 'कुछ पल शहीदों के नाम' समारोह आयोजित किया गया। गांव में स्थित सरस्वती मिडल स्कूल में आयोजित इस समारोह में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने किया।
रक्तदान शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम द्वारा कुल 61 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। क्लब प्रधान प्रधान सुरेश लुटासरा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा क्लब सदस्यों ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया।
समारोह के आरंभ में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने कहा कि शहीदों को हमेशा याद रखें और उनके पदचिन्हों पर चलें। वर्तमान परिस्थितियों में यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र व समाजहित से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेते हुए शहीद भगत सिंह के सपनों के भारत का निर्माण करें। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सतबीर कस्वां, सरस्वती मिडल स्कूल के मुख्याध्यापक महेंद्र सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कार्तिक, सुरेंद्र भारी, प्रदीप बैनिवाल, कृष्ण खीचड़, ईश्वर डुडी, दीपक सेठ, सुरेंद्र ढाका, रवि कस्वां, पवन, हरिओम, रवि, और नरेंद्र कुमार सहित स्कूल स्टाफ, ग्राम पंचायत सदस्य, क्लब सदस्य और गणमान्य लोगों सहित अनेक ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment