ओढ़ां
ओढ़ां के ग्राम सचिवों, सरपंचों ग्रामीणों तथा खारिया के किसानो व पशुपालकों ने सूरजकुंड फरीदाबाद में आयोजित तीन दिवसीय कृषि शिखर सम्मेलन में भाग लेकर सरकार द्वारा उनके किसानों व पशुपालकों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
फरीदाबाद गए दल का नेतृत्व करने वाले डॉ. तरूण सरदाना ने बताया कि पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुशील गोदारा के मार्गदर्शन में ग्रामीणों के दल ने नए अनुभव प्राप्त किए। सम्मेलन के अनुभव सांझा करते हुए तरूण सरदाना ने ग्रामीणों को नए अनुभवों एवं प्राप्त जानकारी को धरातल पर लागू करने का संकल्प दोहराया। सम्मेलन में जयपाल महला, विनोद कुमार, मेनपाल, ओमप्रकाश, विकास गौतम, गोपीराम, धनराज और सतबीर सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment