Loading

22 March 2017

वार्षिक पहचान कैम्प का किया जायेगा आयोजन

सिरसा, 22 मार्च। जिला सैनिक बोर्ड द्वारा पूर्व सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों की विधवाओं के लिए एक वार्षिक पहचान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला सैनिक बोर्ड के सचिव ने बताया कि इस कैम्प का उद्देश्य पूर्व सैनिकों की पहचान करना है। उन्होंने बताया कि 17 व 18 अप्रैल को जिला सैनिक बोर्ड सिरसा में, 19 अप्रैल को महाजन धर्मशाला कालांवाली में तथा 20 अप्रैल को डबवाली के पीडब्ल्युडी रैस्ट हाऊस बठिंडा रोड़ में लगाया जाएगा। उन्होंने सभी पेंशर्नस से कहा कि वे इस कैम्प में पैंशन बुक, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, आधार कार्ड की फोटो प्रति तथा पूर्व सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों की विधवाओं को पहचान पत्र के साथ लेकर आना होगा ताकि विभाग द्वारा उनकी पहचान जा सके।

No comments:

Post a Comment