सिरसा। नगर पार्षद ममता सैनी ने नगर परिषद में पार्षदों के बीच चल रही तनातनी प्रकरण पर गहरा दुख व्यक्त किया है। आज इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए ममता सैनी ने कहा कि नगर परिषद नगर के विकास के लिए एक प्रतिबद्ध मंच है।
यह अत्यंत दुखदायी है कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि यहां विकास की बात करने की बजाय आपस में गाली गलौच करते हैं और हाथापाई पर उतारु हो जाते हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों के व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जिस प्रकार की भाषा और व्यवहार उनके द्वारा किया जा रहा है वह अमर्यादित है तथा जनप्रतिनिधि के व्यक्तित्व को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि वे स्वयं नगर परिषद प्रधान शीला सहगल की कार्यशैली की प्रशंसा करती हैं जिन्होंने सभी वार्डों के लिए विकास के काम शुरु करवाने में रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस प्रकरण को समाप्त करना चाहिए और सभी पार्षदों को मिलजुलकर नगर के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment