प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा सरकार ने शिशु लिंगानुपात में सुधार के दृष्टिगत लाडली सामाजिक
सुरक्षा योजना के लिये वार्षिक पारिवारिक आय की सीमा दो लाख की।
* केद्र सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधी को दो करोड़ से बढ़ाकर पांच
करोड़ रूपये सालाना करने का निर्णय लिया।
* हरियाणा मत्स्य विभाग ने जुलाई व अगस्त माह से प्राकृतिक तालाबों व झीलों में
मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया।
* यमुनानगर जिले और पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा से यमुना और सोम नदी का
जलस्तर बढ़ रहा है।
हरियाणा सरकार ने लाडली समाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी की वार्षिक
पारिवारिक की सीमा 44 हजार रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये करने का निर्णय लिया
है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बताया कि इस योजना
का विस्तार प्रदेश में शिशु लिंगानुपात में सुधार लाने के लिये किया गया है। इसके
अतंर्गत उन हरियाणा वासी माता पिता को जिनमें से कोई एक भी 45 वर्ष की आयु पूरी
कर चुका है और उनकी संतान केवल लड़की या लड़किया है उनको 15 वर्ष तक 500
रूपये प्रति माह पैंशन दी जाती है। उन्होंने बताया कि अब यह सहायता केवल संतान की
मॉ को ही मिलेगी मां जीवित न होने पर राशि का भुगातन पिता को किया जायेगा।
श्रीमती भुक्कल ने बताया कि विधवा एवं निःसहाय महिलाओं को दी जाने वाले पैंशन
योजना के लिये लाभार्थी की वार्षिक आमदन की हद 30 हजार रूपये कर दी गई हैं।
------------------------------------
सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को इस वर्ष से मौजुदा दो करोड़ से
बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये सालाना करने का फैसला किया है। आज नई दिल्ली में
प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मं.िमंडल की बैठक में यह निर्णय
लिया गया। बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए सूचना व प्रसारण
मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि इस निधि के लिये पहले 15 अरब 80 करोड़ रूपये दिये
जाते थे जिसमें 23 अरब 70 करोउ़ की वृद्धि की गई है। अब यह राशि कुल मिलाकर 39
अरब 50 करोड़ रूपये हो गई है। बहुत से सांसद जो ग्रामीण अंचलों से चुन कर आये है
उनकी यह चिरलंबित मांग थी। एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिमंडल नें देश में निजी
एफ एम नेटवर्क के विस्तार को भी मंजूरी दे दी। इसके विस्तार के तीसरे चरण में 227,
एक लाख या उससे अधिक आबादी वाले दो सौ 94 शहरों के कुल 839 नये चैनल शुरू
करने की योजना है निजी एफ एम चैनलों को आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन प्रसारित
करने की अनुमति देने का भी फैसला किया गया।
------------------------------------
अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला ने कहा
है कि कल 8 जुलाई को मुख्यमंत्री के कैथल आगमन को लेकर नगरवासियें में विशेष
उत्साह है और इस दिन मुख्यमंत्री 24 करोड़ रूपये से अधिक राशि से निर्मित रेलवे
ओवर ब्रिज को लोकार्पित भी करेंगे। आज कैथल में एक प्रैस कांफ्रेस में बोलते हुये श्री
सुरजेवाला ने कहा कि कल की जनसभा में नगर व क्षेत्र के सभी चुने हुये प्रतिनिधि
आमंत्रित किये गये है।
सह पुल एक किलोमीटर से अधिक ल्रबा यह आर ओ बी रेलवे उपरगामी पर दो लेन का
बनाया गया है।
------------------------------------
उपभोक्ता मामलें व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रोफेसर के वी थॉमस ने
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित खाद्यान्न के उठाव और इनके सुरक्षित
भंडारण की समीक्षा हेतु अगले दो तीन हफतों में राज्यों को दौरा करने का निर्देश दिया
है। उपर सविच और संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को राज्य वार जिम्मेवारी देकर
जिलेवार समीक्षा करने को कहा गया है साथ ही वे वितरण केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगे
और एफ सी आई के गोदामों व अन्य भंडारण, एजेंसियों के प्रबंधन की समीक्षा भी करेंगे
ताकि गुणवत्ता बनी रहे। खाद्य सचिव डा बी सी गुप्ता ने बताया है कि सरकरा खाद्यान्नों
के भंडारण व उठाव में सुधार लाने के लिये तत्काल कदम उठा रही है।
------------------------------------
मत्स्य विभाग ने मछली प्रजनन के जुलाई अगस्त मास के समय मतें अधिसूचित
प्राकृतिक तालाबों व झीलों में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। विभागीय प्रवक्ता के
अनुसार यह प्रतिबंध 31 जुलाई तक लागू रहेगा। साथ ही बिजली करंट , डायनामार या
हानिकारक विस्फोट पदार्थ से मछली पकड़ला या मारना कानूनन जूर्म है।
------------------------------------
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ष्शाखा हरियाणा व चंडीगढ़ परसों नौ जुलाई को चंडीगढ़ स्थित
सरकारी म्यूजिम आर्ठ गैलरी में हेलन केलट जयंती पखवाड़े के समापन अवसर पर एक
सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रही है। संघ के महासचिव चौधरी जागेराम ने बताया है कि इस
मौके पर संगठन 25 मेधावी दृष्टिहीन बच्चों को छात्रवृति देगा व दृष्टिहीनों की
समस्याओं पर चर्चा भी की जायेगी।
------------------------------------
यमुनानगर में आज हुई भारी बरसात से जनजीवन असत व्यस्त हो गया है। मिली
जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे तक जिले में 145 मिली मीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी
थी सबसे ज्यादा साठ एम एम बरसात कस्बा बिलासपुर में दर्ज हुई बरसात दोपहर 12
बजे तक जारी रही। यमुनानगर व जगाधरी करीब डेढ़ दर्जन कलोनियों में पानी भरने पर
लोगों को परेशानी रही। समुना व सोम नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
हमारे चंडीगढ़ संवाददाता ने बताया है कि जलस्तर बढ़ने से सोमनदी में फिर दरार आ
गई है जिससे कई सौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर
नजर रख रहे है और दरार को पाटने के उपाय किये जा रहे है।
------------------------------------
प्रदेश के युवाओं में शिक्षा के विस्तार के लिये वर्तमान सरकार ने गत 6 सालों में सिरसा
जिले में एक अरब 35 करोड़ 30 लाख रूपये खर्च किये हैं जिससे जिले ले शिक्षा हब के
रूप में राष्टीय स्तर पर पहचान बनाई है। गृह उद्योग व शहरी निकाय राज्य मंत्री श्री
गोपाल कांडा ने आज सिरसा में बताया है कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में भवन
निर्माण व अन्य सुविधाओं पर 56 करोड़ 42 लाख रूपये खर्च किये गये। श्री कांडा ने
सिरसा और फतेहाबाद जिलों के महाविद्यालयों को इस विश्वविद्यालय से जोड़ने के लिये
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
------------------------------------
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित और हैफेड द्वारा अ्रगीकृत बैडमिटन नर्सरी
की रिक्त पड़ी 14 सीटों के लिए ट्रायल 11 जुलाई को ताउ देवी लाला खेल परिसर
पंचकूला में होगा। प्रवक्ता ने बताया कि खिलाड़ी लड़के लड़कियों की आयु दस से 14
वर्ष तक होनी चाहिये । हरियाणा का निवासी होना चाहिये और स्पोट उत्तीर्ण , राज्य व
राष्ट्रीय खिलाड़ियों को चसन में प्राथमिकता दी जायेगी। चयनित खिलाड़ियों को हैफेड
द्वारा स्पोट कीट , जलपान की सुविधा, स्कूल की फीस आदि दिया जायगा।
------------------------------------
प्राथमिक शिखा विभाग ने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में नियमित आधार पर कार्यरत जे बी
टी तथा हैड टीचरस का डाटा विभाग की वैबसाइट पर अपलोड करने तथा संबंधित
टीचर से आपत्तियां आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। विभागीय प्रवक्ता के अनुसार
यदि कोई व्यक्ति अपने से संबंधित किसी जानकारी को गलत पाता है या उसमें कुछ
बदलाव चाहता है तो उसका उल्लेख या संशोधन 11 जुलाई तक ई मेल के माध्यम से भे
सकता है। सूचियां व डाटा बेस नौ जुलाई से वैबसाइट पर उपलब्ध होगा।
-----------------------------------
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा सरकार ने शिशु लिंगानुपात में सुधार के दृष्टिगत लाडली सामाजिक
सुरक्षा योजना के लिये वार्षिक पारिवारिक आय की सीमा दो लाख की।
* केद्र सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधी को दो करोड़ से बढ़ाकर पांच
करोड़ रूपये सालाना करने का निर्णय लिया।
* हरियाणा मत्स्य विभाग ने जुलाई व अगस्त माह से प्राकृतिक तालाबों व झीलों में
मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया।
* यमुनानगर जिले और पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा से यमुना और सोम नदी का
जलस्तर बढ़ रहा है।
हरियाणा सरकार ने लाडली समाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी की वार्षिक
पारिवारिक की सीमा 44 हजार रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये करने का निर्णय लिया
है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बताया कि इस योजना
का विस्तार प्रदेश में शिशु लिंगानुपात में सुधार लाने के लिये किया गया है। इसके
अतंर्गत उन हरियाणा वासी माता पिता को जिनमें से कोई एक भी 45 वर्ष की आयु पूरी
कर चुका है और उनकी संतान केवल लड़की या लड़किया है उनको 15 वर्ष तक 500
रूपये प्रति माह पैंशन दी जाती है। उन्होंने बताया कि अब यह सहायता केवल संतान की
मॉ को ही मिलेगी मां जीवित न होने पर राशि का भुगातन पिता को किया जायेगा।
श्रीमती भुक्कल ने बताया कि विधवा एवं निःसहाय महिलाओं को दी जाने वाले पैंशन
योजना के लिये लाभार्थी की वार्षिक आमदन की हद 30 हजार रूपये कर दी गई हैं।
------------------------------------
सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को इस वर्ष से मौजुदा दो करोड़ से
बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये सालाना करने का फैसला किया है। आज नई दिल्ली में
प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मं.िमंडल की बैठक में यह निर्णय
लिया गया। बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए सूचना व प्रसारण
मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि इस निधि के लिये पहले 15 अरब 80 करोड़ रूपये दिये
जाते थे जिसमें 23 अरब 70 करोउ़ की वृद्धि की गई है। अब यह राशि कुल मिलाकर 39
अरब 50 करोड़ रूपये हो गई है। बहुत से सांसद जो ग्रामीण अंचलों से चुन कर आये है
उनकी यह चिरलंबित मांग थी। एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिमंडल नें देश में निजी
एफ एम नेटवर्क के विस्तार को भी मंजूरी दे दी। इसके विस्तार के तीसरे चरण में 227,
एक लाख या उससे अधिक आबादी वाले दो सौ 94 शहरों के कुल 839 नये चैनल शुरू
करने की योजना है निजी एफ एम चैनलों को आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन प्रसारित
करने की अनुमति देने का भी फैसला किया गया।
------------------------------------
अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला ने कहा
है कि कल 8 जुलाई को मुख्यमंत्री के कैथल आगमन को लेकर नगरवासियें में विशेष
उत्साह है और इस दिन मुख्यमंत्री 24 करोड़ रूपये से अधिक राशि से निर्मित रेलवे
ओवर ब्रिज को लोकार्पित भी करेंगे। आज कैथल में एक प्रैस कांफ्रेस में बोलते हुये श्री
सुरजेवाला ने कहा कि कल की जनसभा में नगर व क्षेत्र के सभी चुने हुये प्रतिनिधि
आमंत्रित किये गये है।
सह पुल एक किलोमीटर से अधिक ल्रबा यह आर ओ बी रेलवे उपरगामी पर दो लेन का
बनाया गया है।
------------------------------------
उपभोक्ता मामलें व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रोफेसर के वी थॉमस ने
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित खाद्यान्न के उठाव और इनके सुरक्षित
भंडारण की समीक्षा हेतु अगले दो तीन हफतों में राज्यों को दौरा करने का निर्देश दिया
है। उपर सविच और संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को राज्य वार जिम्मेवारी देकर
जिलेवार समीक्षा करने को कहा गया है साथ ही वे वितरण केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगे
और एफ सी आई के गोदामों व अन्य भंडारण, एजेंसियों के प्रबंधन की समीक्षा भी करेंगे
ताकि गुणवत्ता बनी रहे। खाद्य सचिव डा बी सी गुप्ता ने बताया है कि सरकरा खाद्यान्नों
के भंडारण व उठाव में सुधार लाने के लिये तत्काल कदम उठा रही है।
------------------------------------
मत्स्य विभाग ने मछली प्रजनन के जुलाई अगस्त मास के समय मतें अधिसूचित
प्राकृतिक तालाबों व झीलों में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। विभागीय प्रवक्ता के
अनुसार यह प्रतिबंध 31 जुलाई तक लागू रहेगा। साथ ही बिजली करंट , डायनामार या
हानिकारक विस्फोट पदार्थ से मछली पकड़ला या मारना कानूनन जूर्म है।
------------------------------------
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ष्शाखा हरियाणा व चंडीगढ़ परसों नौ जुलाई को चंडीगढ़ स्थित
सरकारी म्यूजिम आर्ठ गैलरी में हेलन केलट जयंती पखवाड़े के समापन अवसर पर एक
सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रही है। संघ के महासचिव चौधरी जागेराम ने बताया है कि इस
मौके पर संगठन 25 मेधावी दृष्टिहीन बच्चों को छात्रवृति देगा व दृष्टिहीनों की
समस्याओं पर चर्चा भी की जायेगी।
------------------------------------
यमुनानगर में आज हुई भारी बरसात से जनजीवन असत व्यस्त हो गया है। मिली
जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे तक जिले में 145 मिली मीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी
थी सबसे ज्यादा साठ एम एम बरसात कस्बा बिलासपुर में दर्ज हुई बरसात दोपहर 12
बजे तक जारी रही। यमुनानगर व जगाधरी करीब डेढ़ दर्जन कलोनियों में पानी भरने पर
लोगों को परेशानी रही। समुना व सोम नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
हमारे चंडीगढ़ संवाददाता ने बताया है कि जलस्तर बढ़ने से सोमनदी में फिर दरार आ
गई है जिससे कई सौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर
नजर रख रहे है और दरार को पाटने के उपाय किये जा रहे है।
------------------------------------
प्रदेश के युवाओं में शिक्षा के विस्तार के लिये वर्तमान सरकार ने गत 6 सालों में सिरसा
जिले में एक अरब 35 करोड़ 30 लाख रूपये खर्च किये हैं जिससे जिले ले शिक्षा हब के
रूप में राष्टीय स्तर पर पहचान बनाई है। गृह उद्योग व शहरी निकाय राज्य मंत्री श्री
गोपाल कांडा ने आज सिरसा में बताया है कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में भवन
निर्माण व अन्य सुविधाओं पर 56 करोड़ 42 लाख रूपये खर्च किये गये। श्री कांडा ने
सिरसा और फतेहाबाद जिलों के महाविद्यालयों को इस विश्वविद्यालय से जोड़ने के लिये
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
------------------------------------
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित और हैफेड द्वारा अ्रगीकृत बैडमिटन नर्सरी
की रिक्त पड़ी 14 सीटों के लिए ट्रायल 11 जुलाई को ताउ देवी लाला खेल परिसर
पंचकूला में होगा। प्रवक्ता ने बताया कि खिलाड़ी लड़के लड़कियों की आयु दस से 14
वर्ष तक होनी चाहिये । हरियाणा का निवासी होना चाहिये और स्पोट उत्तीर्ण , राज्य व
राष्ट्रीय खिलाड़ियों को चसन में प्राथमिकता दी जायेगी। चयनित खिलाड़ियों को हैफेड
द्वारा स्पोट कीट , जलपान की सुविधा, स्कूल की फीस आदि दिया जायगा।
------------------------------------
प्राथमिक शिखा विभाग ने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में नियमित आधार पर कार्यरत जे बी
टी तथा हैड टीचरस का डाटा विभाग की वैबसाइट पर अपलोड करने तथा संबंधित
टीचर से आपत्तियां आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। विभागीय प्रवक्ता के अनुसार
यदि कोई व्यक्ति अपने से संबंधित किसी जानकारी को गलत पाता है या उसमें कुछ
बदलाव चाहता है तो उसका उल्लेख या संशोधन 11 जुलाई तक ई मेल के माध्यम से भे
सकता है। सूचियां व डाटा बेस नौ जुलाई से वैबसाइट पर उपलब्ध होगा।
-----------------------------------
No comments:
Post a Comment