सिरसा। स्थानीय सांगवान चौक पर स्थित नारंग मनोरोग एवं मैटरनिटी अस्पताल में मिर्गी दिवस के अवसर पर मिर्गी जागरुकता सप्ताह आरंभ किया गया है। अस्पताल के संचालक एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अमित नारंग ने अस्पताल प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम का रिबन काटकर उदघाटन किया और जागरुकता कैंप में शामिल हुए लोगों को इस रोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. नारंग ने बताया कि आज से शुरु किए गए मिर्गी जागरुकता शिविर को सात दिन तक चलाया जाएगा और इस दौरान मरीजों को उपचार के लिए फ्री दवाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य रोग और इस रोग को लेकर अधिक भयभीत या आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले रोगी और उसके अभिभावक को अंधविश्वास से बचना चाहिए तथा रोग के लक्षण मिलते ही विशेषज्ञ डाक्टर से उपचार लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी अनपढ़ता और जागरुकता के अभाव में अनेक लोग कई तरह के अंधविश्वासों का सहारा लेते हैं जिससे रोग न केवल जटिल हो जाता है अपितु मरीज को भी ज्यादा देर तक पीड़ा का सामना करना पड़ता है। डॉ. नारंग ने बताया कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में मिर्गी रोगी यदि तीन साल तक नियमित उपचार लेता है तो उसे काफी हद तक बड़ी राहत मिलती है और संभावना रहती है कि मिर्गी का दौरा बहुत कम पड़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों में जागरुकता संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की और लोगों को अपने डाक्टर के प्रति विश्वास बनाए रखने की अपील की।
No comments:
Post a Comment