Loading

27 March 2017

सिरसा के संस्थापक का कल धूमधाम से मनेगा वार्षिक मेला

बाबा सरसाईंनाथ मंदिर में मेले की तैयारियां पूरी
पूरा दिन होगा बाबा के भजनों का गुणगान
सिरसा 27 मार्च। सिरसा के संस्थापक बाबा सरसाईनाथ का वार्षिक मेला नव सम्वत् पर 28 मार्च को धूमधाम से आयोजित होगा। सदियों पुराने नव सम्वत् पर डेरा बाबा सरसाईनाथ में आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर भक्तों ने भव्य तैयारियां की हैं। डेरा के प्रमुख महंत सुंदराईनाथ जी ने बताया कि मेले को लेकर भक्तों में विशेष रूप से उत्साह है। प्रसाद व निर्माण समिति डेरा बाबा सरसाईनाथ ने सभी तैयारियों का दायित्व संभाल रखा है। महंत सुंदराईनाथ ने बताया कि सिरसा के संस्थापक बाबा सरसाईंनाथ की समाधि पर आने वाले लोगों की प्रत्येक मनोकामना अनेकों वर्षों से पूरी होती आ रही है। मुगल सम्राट शाहजहां के बेटे को जीवनदान देने वाले बाबा सरसाईंनाथ के चमत्कार को अजमेर के ख्वाजा पीर ने भी नतमस्तक होकर स्वीकारा था। मेले को लेकर मंदिर परिसर में खास सजावट की गई है। बिजली की रंग-बिरंगी लडिय़ों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। मंदिर आने वाले रास्तों  की भी भव्य सजावट की गई है। मंदिर में पूरा दिन बाबा के श्रद्धालुओं द्वारा संकीर्तन होगा। महंत सुंदराईनाथ ने सभी भक्तों से इस धार्मिक मेले में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लेने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment