Loading

27 March 2017

तीन जिलों की आईएमए शाखाओं ने डाक्टरों पर हमले पर जताई चिंता

सिरसा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक डॉ. वेद बैनीवाल के आहवान व आईएमए सिरसा की पहल पर आईएमए की सिरसा, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, डबवाली, टोहाना इकाईयों की एक संयुक्त बैठक आईएमए भवन सिरसा में आयोजित की गई। बैठक में सिविल सर्जन सिरसा डॉ. सूरजभान कम्बोज ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की तथा अध्यक्षता आईएमए के प्रदेश संरक्षक डॉ. वेद बैनीवाल ने की। आईएमए सिरसा के प्रधान डॉ. केके गोयल ने सभी शाखाओं के प्रतिनिधियाओं का स्वागत किया और बैठक के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में डाक्टरों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार जैसी घटनाएं हुए हैं जो किसी भी सभ्य समाज के लिए निंदनीय है। उन्होंने बताया कि एक डाक्टर के साथ इतनी बुरी तरह मारपीट की गई कि उसकी आंख में गंभीर चोट आई है और वह अभी भी अस्पताल के आईसीयू में जीवन से संघर्ष कर रहा है। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के हजारों डाक्टरों को सड़कों पर आना पड़ा जिससे उपचार के अभाव में न जाने कितनी और जानें गई। यह सब आपसी सामंजस्य अथवा संवाद अभाव के कारण हुआ। उन्होंने आमजन मानस से अपील की कि कानून अपने हाथ में लेकर स्वयं फैसला करना और अस्पतालों पर तोडफ़ोड़ आगजनी करना न्यायसंगत नहीं है। यदि किसी को शिकायत है तो वह न्यायप्रणाली के माध्यम से न्याय के लिए जा सकता है। डॉ. एस.पी. शर्मा ने ऐसी घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि डाक्टर और मरीज का आपसी रिश्ता विश्वास के आधार पर बनता है और यह विश्वास बिखर रहा है। यह अत्यंत चिंतनीय विषय है। डॉ. प्रवीन अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्र की सभी शाखाएं एक जोन बनाकर समय-समय पर मीटिंग करें तथा वर्तमान संदर्भ के विषयों पर विचार विमर्श करते रहें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अपने-अपने शहर में सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर जन जागृति अभियान भी चलाना चाहिए क्योंकि डाक्टर भी एक इंसान है और वह हमेशा अपने मरीज के फायदे के लिए काम करता है। इंसान होने के नाते यदि डाक्टर से गलती हो जाती है तो उसको सजा देने के लिए न्यायालय जैसे उचित सिस्टम को अपनाना चाहिए। सिरसा शाखा के सचिव डा. जीएस गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. वीरेष भूषण, डबवाली से डॉ. रमेश कुमार व डॉ. धालीवाल, ऐलनाबाद से डॉ. मदन जैन व डॉ. आरके गुप्ता, फतेहाबाद से डॉॅ. मनमोहन पाहवा,  टोहाना से डॉ. राजन गुप्ता, डॉ. जीके अग्रवाल, डॉ. एस.पी. शर्मा सहित बड़ी संख्या में आईएमए सदस्यों और पदाधिकारियों ने शिरकत की।

No comments:

Post a Comment