सिरसा, 27 मार्च। हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री जगदीश चौपड़ा तथा पर्यावरण व जल सरंक्षण के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले संत सुखजीत सिंह सींचेवाल कल सायं घग्घर नदी का अवलोकन करने के लिए ओटू झील का दौरा किया। इनके साथ सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी भी दौरे पर थे।श्री चोपड़ा ने संत सींचेवाल को बताया कि घग्घर नदी इस क्षेत्र की जीवन रेखा है लेकिन इस नदी में उघोगों व फैक्टरियों का गंदा पानी डालने से यह नदी प्रदूषित हो गई है। श्री चोपड़ा ने संत सींचेवाल से घग्घर नदी को भी स्वच्छ बनाने का आग्रह किया और कहा कि स्वच्छ होने से इस नदी का पानी लोगो के खेतों में सिंचाई के लिए उपयोग किया जा सकता है तथा अधिक पैदावार भी पैदा की जा सकती है।
इस अवसर पर संत सींचेवाल ने भी घग्घर नदी को बड़ी बारिकी से देखा और कहा कि वास्तव में यह नदी बहुत प्रदूषित है तथा इसे स्वच्छ करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस नदी को स्वच्छ रूप दिया जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ माटी कला बोर्ड हरियाणा के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, जिला राजस्व अधिकारी श्री नौरंग दास, नायब तहसीलदार श्री सोमनाथ, सिंचाई विभाग के एसडीओ श्री अमित नैन, जेई श्री अभिनव कुमार, रधुवीर शर्मा, श्री अमीर चावला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
------------
सिरसा, 27 मार्च। आगामी 28 मार्च से 5 अप्रैल 2017 तक प्रतिदिन प्रात: 5.30 बजे से 7.30 बजे तक स्थानीय श्री रामा क्लब नेहरु पार्क में निशुल्क योग विज्ञान एवं जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता दुग्गल व उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ द्वारा 28 मार्च को प्रात: 5.30 बजे किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी श्री हवा सिंह पुनियां ने बताया कि यह योग शिविर पतंजलि योग समिति सिरसा, नगर परिषद श्री रामा क्लब, मानव अधिकार संस्थान, संजीवनी हस्पताल व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वे 28 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस निशुल्क योग विज्ञान एवं जांच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में प्रात: 5.30 बजे से 7.30 बजे तक पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ उठाएं।
-----------
सिरसा, 27 मार्च। आगामी 3 अप्रैल 2017 को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य विभाग डा. कमल गुप्ता करेंगे। इस बैठक में कुल 15 मामले रखे जाएंगे जिनमें से 4 मामले पुलिस अधीक्षक सिरसा, एक मामला अधीक्षक अभियंता भाखड़ा जल सेवाएं मंडल/कार्यकारी अभियंता काडा मंडल, सिरसा, एक मामला अधीक्षक अभियंता भाखड़ा जल सेवाएं मंडल, एक मामला अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग, एक मामला अधीक्षक अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, 3 मामले जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, 2 मामले सिविल सर्जन, एक मामला जिला कल्याण अधिकारी तथा एक मामला अग्रणी बैंक प्रबंधक से सम्बंधित रखे जाएंगे।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment