Loading

27 March 2017

भंडारी को 'गोल्डन पर्सनेल्टीज़ अवार्ड 2017 देने की घोषणा

सिरसा। सिरसा के वरिष्ठ पंजाबी व हिंदी साहित्यकार एवं हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक सुखचैन सिंह भंडारी द्वारा गत 5 दशकों से निरंतर साहित्य साधना एवं उन द्वारा लिखित दो दर्जन रेडियो नाटकों के मद्देनजर, नई दिल्ली स्थित कई दशकों से स्वयंसेवी एवं समाजसेवा   के कार्यों से जुड़े हुए संस्थान 'फ्रेंडशिप फोरम ऑफ इंडिया (रजि.) द्वारा   श्री भंडारी को गोल्डन पर्सनेल्टीज़ अवार्ड 2017 हेतु उनका चयन किया गया है।
इस आशय की सूचना फोरम के जनरल सैक्रेटरी रवनीश वाही ने एक पत्र के माध्यम से श्री भंडारी को दी है और साथ ही श्री भंडारी का बायोडाटा फोटो सहित आमंत्रित किया है जिसे फोरम द्वारा भविष्य में प्रकाशित ग्रंथ में शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ये फोरम हर वर्ष निरंतर नई दिल्ली में एक कान्फे्रंस भी आयोजित करती आ रही है जिसमें इस बार 'इकोनोमिक ग्रोथ एंड नेशनल यूनिटीÓ के विषय पर एक भव्य कान्फ्रेंस का आयोजन करने जा रही है जिसमें देश की चुनिंदा हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसी अवसर पर और कई पुरस्कार विजेताओं के साथ-साथ श्री भंडारी को भी गोल्डन पर्सनेलिटी अवार्ड लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वर्णन योग्य है कि अतीत में इसी संस्थान द्वारा देश के कुछ इन महानुभावों को ऐसे ही अवार्डों से नवाज़ा गया है जिनमें मदर टेरेसा, वाइस प्रेजीडेंट बी.डी. जत्ती, पूर्व जनरल जी.वी. कृष्णाराव, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीबीआई चीफ जोगेन्द्र सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन, फिल्म स्टार सुनील दत्त, देवानंद, प्राण, शम्मी कपूर, राजेन्द्र कुमार और राजेश खन्ना के साथ-साथ पार्शव गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम और सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान, क्रिकेटर सुनील गावस्कर और हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै को भी सम्मानित किया गया था। उल्लेखनीय है कि सुखचैन सिंह भंडारी का नाम गत तीन दशकों से लगातार प्रदेश, देश व विदेश के संस्थानों द्वारा प्रकाशित अंतर्राष्ट्रीय ग्रंथों में पहले भी प्रकाशित होता आया है और उन्हें कई संस्थानों द्वारा समय-समय पर सम्मानित भी किया गया है।

No comments:

Post a Comment