Loading

27 March 2017

श्रद्धा से मनाया महादेव मंदिर का मूर्ति स्थापना दिवस

सिरसा। श्री महादेव मंदिर चैरिटेबल सभा गांधी कालोनी द्वारा दूसरा मूर्ति स्थापना महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में वार्ड नं. 25 के पार्षद विकास गुज्जर ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की और भव्य जागरण की पावन ज्योति प्रज्जवलित की। सभा के सचिव प्रेम चंद मक्कड़ ने बताया कि दूसरे मूर्ति स्थापना दिवस का शुभारंभ प्रात: 6 बजे मूर्तियों के पवित्र स्नान तथा पूजन से हुआ और उसके बाद रात्रि जागरण किया गया। कार्यक्रम में राजेन्द्र गनेरीवाला एवं अनिल गनेरीवाला और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत करते हुए भगवान का गुणगान किया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि के साथ भजनों का आनंद लेते हुए भक्तिमय वातावरण को समृद्ध किया। मुख्यअतिथि विकास गुज्जर ने मंदिर प्रबंध समिति और गांधी कालोनी निवासियों को इस पावन उत्सव की बधाई और कहा कि जिस क्षेत्र में भगवान की महिमा का गुणगान होता है वहां समृद्धि और खुशहाली स्वत: ही विकसित होने लगती है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक स्थल नहीं है बल्कि सदकर्म की ओर लोगों को प्रेरित करने का आध्यात्मिक केन्द्र है। मंदिर से जुडऩे वाला श्रद्धालु अनैतिकता से बचता है और दूसरे लोगों को भी धर्म का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देता है। मंदिर कमेटी की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया और भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भगवान साधकों को भी भगवान का चित्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ता, प्रेम चंद मक्कड़, सी.पी. मेहता, राजेन्द्र बंसल, राजकुमार सिंघानिया, सुभाष मक्कड़, बसंत सिंगला, पृथ्वी सिंह वर्मा, नरेश गोयल, आत्मप्रकाश रोहिला, तेज राम कक्कड़, प्रेम गुप्ता आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment