जिला विकास एव पंचायत अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव जनवरी 2016, नगर परिषद / नगर पालिका आम चुनाव मई व सितंबर 2016 को संपन्न करवाने हेतु नियुक्त किये गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, सुपरवाईजरी स्टाफ, प्रीजाईडिंग / पोलिंग अधिकारी व अन्य प्रकार के नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों के मानदेय की राशि 24 मार्च 2017 तक सभी के खातों में खजाना कार्यालय के माध्यम से ईपीएस सिस्टम / बैंक खातों के द्वारा जमा की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यालय की जानकारी के अनुसार अब किसी भी अधिकारी / कर्मचारी की कोई राशि बकाया नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किसी अधिकारी / कर्मचारी की कोई राशि बकाया रहती है तो वह अपनी ड्यूटी आदेशों की प्रति 29 मार्च 2017 तक इस जिला कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक यदि किसी अधिकारी / कर्मचारी के बकायाजात की राशि की कोई सूचना इस कार्यालय में प्राप्त नहीं होती है तो उस स्थिति में यह समझा जाएगा कि अब पंचायती राज संस्थाओं / नगर परिषद / नगर पालिकाओं के चुनाव से संबंधित किसी भी अधिकारी / कर्मचारी का कोई बकाया राशि नहीं रहती है।
No comments:
Post a Comment