सिरसा। राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला खन्ना कालोनी खैरपुर में समाजसेवी कंवरभान मेहता ने अपने पूर्वजनों स्व. नेभराज व स्व. सुरेश कुमार की पावन स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए एक वाटर कूलर की स्थापना की है।
यह वाटर कूलर उन्होंने अपनी माता श्रीमती परमेश्वरी बाई कोटली के हाथों समर्पित करवाया है। इस विद्यालय में पीने के पानी को लेकर लंबे समय से समस्या थी और विद्यार्थियों को भीषण गर्मी के मौसम में पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। समाजसेवी कंवरभान मेहता ने विद्यालय की मुख्याध्यापिका राजेश कुमार और अन्य अध्यापकवृंद से विद्यालय की आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया कि यहां पर एक वाटर कूलर स्थापित किया जाए। आज इस योजना को पूरा करते हुए मेहता ने विद्यार्थियों को यह जल सुविधा प्रदान की है। इसके साथ-साथ वाटर कूलर को एक लोहे की जाली से कवर किया गया है ताकि विद्यार्थी इससे कोई छेड़छाड़ न कर सकें अथवा कोई दुर्घटना न हो। मुख्याध्यापिका राजेश कुमारी ने मेहता परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रजनीश कम्बोज, स्नेहलता, मैडम कंचन कुमारी, हरिचंद मेहता, मीनाक्षी मैहता व ऋत्विक मेहता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment