सिरसा
बहुजन समाज पार्टी की जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक हिसार जोन प्रभारी मूलचंद राठी की अध्यक्षता मं हुई जिसमें गुडग़ांव के गांव फाजिलपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी नेता मूलचंद राठी ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि सरकार अपने खर्चे पर शीघ्र बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को स्थापित करे और जिन असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को तोड़ा है उनको गिरफ्तार किया जावे। उन्हानें कहा कि बहुजन समाज पार्टी महापुरूषों के अपमान को बर्दाशत नहीं करेगी। जिला प्रधान लीलूराम आसाखेड़ा ने कहा कि फिरकाप्रस्त लोग सामाजिक सद्भाव को बिगाडऩा चाहतें हैं जिससे इस तरह की असामाजिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। उन्होनें कहा कि चौबिस घंटे में प्रतिमा को यथास्थान स्थापित ना किया गया तो बहुजन समाज पार्टी प्रत्येक जिला में इसका कड़ा नोटिस लेगी। बैठक में जिला उपप्रधान गुरदीप कम्बोज, महासचिव भूषण लाल बरोड़, कोषाध्यक्ष जम्मन प्रकाश, जिला महिला विंग प्रधान राजिन्द्र कौर, कार्यालय सचिव बालकृष्ण सांवरिया सहित सभी हल्का प्रभारी एवं प्रधान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment