Loading

24 January 2011

अफीम तस्कर को 33 किलो 220 ग्राम अफीम के साथ काबू किया

सिरसा
        जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार की रात जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। जिला की ओढां पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान जीप में सवार एक अफीम तस्कर को 33 किलो 220 ग्राम अफीम के साथ काबू किया। उक्त अफीम कीमत करीब 30 लाख रूपए आंकी जा सकती है। विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा जिला भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत संदिग्ध इलाकों में औचक नाकेबंदी करके वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार की रात्रि ओढां थाना प्रभारी निरीक्षक हीरा सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने ओढां क्षेत्र में अचानक नाकेबंदी की। इस पुलिस पार्टी में ओढां थाना के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश, औमप्रकाश, सुभाष, औमप्रकाश, मुख्य सिपाही दाताराम, सिपाही जगदीश व दयानंद के नाम शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी दौरान डबवाली की ओर से आ रही एक जीप आरजे-23यूए-0628 को रोका, उक्त जीप में एक व्यक्ति सवार था। पुलिस ने शक के आधार पर जीप की तलाशी ली, तो जीप में से 33 किलो 220 ग्राम अफीम बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत जीप व अफीम को कब्जे में लेकर चालक को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमनदीप पुत्र गुरनाम सिंह निवासी खडग सिंह वाला, जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अफीम राजस्थान से लेकर आया है तथा गांव रघुआना के कुलदीप पुत्र मुखत्यार सिंह को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुलदीप के खिलाफ भी अभियोग दर्ज किया गया है तथा शीध्र ही उसे काबू कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि पकड़े गए आरोपी अमनदीप को डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उससे पुछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी बेनकाब किया जा सके।

No comments:

Post a Comment