Loading

20 March 2018

विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा मूक बधिर बालक सन्नी

राज्य स्तरीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान

ओढ़ां न्यूज़

भाई कन्हैया आश्रम में रहने वाले सन्नी नामक बालक ने राज्य स्तरीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता गुडग़ांव में 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए भाई कन्हैया आश्रम के मुख्य सेवादार गुरविंद्र सिंह ने बताया कि सिरसा के आरकेजे वेलफेयर सेंटर से आठ लड़के और तीन लड़कियों में शामिल भाई कन्हैया आश्रम के सन्नी ने भी इस प्रतियोगिता में शिरकत की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 18 मार्च 2016 को डबवाली के महाबीर जैन, विकास संस्थान से सन्नी को सिरसा स्थित भाई कन्हैया आश्रम लाया गया था इस मूक बधिर बालक सन्नी को आरकेजे वेलफेयर सेंटर के स्कूल में पढाई के लिए दाखिल करवाया गया और सरकारी रिकार्ड में बच्चे का पता भाई कन्हैया आश्रम व अभिभावक के स्थान पर गुरविंद्र सिंह का नाम लिखा गया है। आश्रम के पते पर ही सन्नी का आधार कार्ड व पासपोर्ट बनवाया जा रहा है ताकि यूरोप में होने वाली विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में इस बालक को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिल सके। गुरविंद्र सिंह ने आरकेजे स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया है जिनके सहयोग से इस विद्यार्थी ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।

No comments:

Post a Comment