दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्याक्रम संस्कृति-2018 शुरू
ओढ़ां न्यूज
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजनियिरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्याक्रम संस्कृति-2018 का शुभारंभ हरियाणा प्रदेश पंजाबी मोर्चा के अध्यक्ष रमेश खट्टर ने किया। रमेश खट्टर के आगमन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वजीर सिंह व स्टाफ ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
इस अवसर पर रमेश खट्टर ने छात्रों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि संस्कृति किसी भी समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों के समग्र रूप का नाम है, जो उस समाज के सोचने, विचारने, कार्य करने, खाने-पीने, बोलने, नृत्य, गायन, साहित्य, कला, वास्तु आदि में परिलक्षित होती है। अत: शिक्षा व खेल ही नहीं अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कायक्रम में अमित ने सोलो गीत, विशाल व दीपक ने डूड डांस आशा रानी ने सोलो डांस तथा मुकेश ने सोलो गीत सहित अनेक विद्यार्थियों द्वारा अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कायक्रम संस्कृति-2018 का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्यातिथि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. विजय कुमार कायत होंगे। इस मौके पर त्रिलोक रजंन, पवन कुमार, डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता, सीमा, प्रिंयका, रजनी, पुनीत चावला, भुपेंद्र सिंह, अशोक गर्ग, मानिक गोयल, सचिन दहिया, संजय दहिया, श्याम सुंदर, गौरव सिंह, राजेंद्र, जयवीर सिंह, परविंद्र, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र मेहता और सुनील सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment