योग्यता को हुनर में बदलने से मिलती है कामयाबी : प्रौ. अतर सिंह श्योराण
ओढ़ां
हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के निदेशक डॉ.अत्तर सिंह श्योराण ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र योग्यता को हुनर में बदलना है क्योंकि जिस व्यक्ति को किसी काम का हुनर है तो वह दूसरे पर आश्रित ना रहकर स्वयं अपनी कामयाबी की इबारत लिखता है। ग्रवित के युवा अपने हुनर से समाज को नई दिशा देंगे।
विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा ग्रवित योजना के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां के मीटिंग हॉल में ग्रवित ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के स्वयंसेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद से ट्रेनिंग मैनेजर नीलम कुमारी विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित हुई और उन्होंने कहा की ग्रवित के युवाओं को समाज और सरकार के बीच कड़ी का काम करते हुए पांच दिनों में हासिल किए प्रशिक्षण बाद गांव में जाकर सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है। सरकार की ग्रवित योजना के परिणाम सकारात्मक आएंगे और दूसरे राज्यों की सरकार इस योजना से प्रेरणा लेंगी। उन्होंने ग्रवित के युवाओं को जीवन में संस्कारों को ढालने तथा सभी प्रकार के दुव्र्यसनों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में 80 प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को मुख्यअतिथि व वशिष्ट अतिथि ने प्रमाणपत्र भी बांटे। कार्यक्रम में पहुंचने पर निदेशक अतर सिंह श्योराण व वशिष्ठ अतिथि नीलम कुमारी को डीपीएम मदन वर्मा, रिसोर्स पर्सन व वालंटियरों ने बुक्के देकर स्वागत किया तथा अन्त मे स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन वर्मा, हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी से रिसोर्स पर्सन सुमन रानी ,सुरेन्द्र कुमार, डीइओ पूजा रानी व प्रशिक्षण प्राप्त ग्रवित स्वयंसेवक मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment