Loading

19 March 2017

लावारिस अस्थियां लेकर हरिद्वार रवाना हुआ श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट

सिरसा। श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार देर सायं को सिरसा की शिवपुरी से लावारिस अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। कार्यक्रम में सीआईडी निरीक्षक अजय शर्मा ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत करके ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों से नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट अत्यंत पावन और समाजसेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहा है। ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्य निष्काम भावना से निरंतर इस पावन काम में लगे हुए हैं और इतना ही नहीं ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा फतेहाबाद शिवपुरी से भी लावारिस अस्थियां हरिद्वार ले जाई जाती हैं। अजय शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट के सदस्य साधुवाद के पात्र हैं और उनके इस पावन मिशन में वे हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। लंगर समिति के प्रधान जनक राज दाबड़ा ने ट्रस्ट के कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और प्रधान राजेश फुटेला ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक वीना मुंजाल, सचिव सुरेन्द्र ग्रोवर, शुभकरण रातुसरिया, अशोक सलुजा, मंगतराम मुंजाल, तिलक राय शर्मा, हरीश सहूवाल, नरेश सहगल, रवि कुमार सेठी, काली बाबा, निर्मल कांडा, संदीप बजाज, लक्की मेहता, अतुल गोयल, पवन गर्ग, इंद्र कुमार चिड़ावावाले, जगदीश सहूवाल, विजय गर्ग, जेडी सहित ट्रस्ट के सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment