Loading

19 March 2017

अमन चोपड़ा के प्रयासों से भावदीन में सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल

सिरसा। जिला के गांव भावदीन में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दल छोड़कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की तथा भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत किया। यहां पर रावेल सिंह, गुरमेल ङ्क्षसह, बघेल सिंह, मलकीत सिंह, अंग्रेज सिंह, खजान सिंह, नौनिहाल सिंह, निशान सिंह, गुरमीत सिंह, मिर्जा सिंह, धर्मजीत सिंह, तोताराम, बूटाराम, चिमनलाल, धर्म सिंह, खेल सिंह, शिंदाराम, मोहनलाल, चंद्रभान, गुरदियाल सिंह, तारासिंह, हरदयाल सिंह, शौंकी लाल, कश्मीरी लाल, जोगिन्द्र ङ्क्षसह, साहब सिंह, ताराचंद, सुखविंद्र सिंह, मनदीप सिंह, जगप्रीत ङ्क्षसह, लक्खा सिंह, सुखविंद्र सिंह, मुंशीराम, जगीर सिंह, हंसराज, राणा, रौनक राम, मालाराम, जमीन सिंह, काला, कश्मीर चंद, विरसा सिंह, काला सिंह, मग्घर सिंह आदि ने अपने साथियों सहित भाजपा ज्वाइन की। अमन चोपड़ा ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है और देश के प्रत्येक जनमानस ने यह मन बना लिया है कि अब भाजपा के बिना कोई और राजनीतिक दल न तो देश की सेवा कर सकता है न ही सारे देशवासियों को एकता के पावन सूत्र में बांधकर देश केा विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा सकता है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने वाले सभी ग्रामीण लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सब लोगों ने अत्यंत सराहनीय और सूझबूझ पूर्वक कदम उठाया है जिसका उन्हें सामाजिक भाईचारे तथा गांव के विकास में भरपूर लाभ होगा। अमन चोपड़ा ने गांववासियों को देश के चार राज्यों में नवगठित भाजपा की सरकारों की भी बधाई दी और कहा कि इससे स्पष्ट है कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के मार्ग पर आगे बढऩा चाहता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने पिछले दो अढाई वर्षों में जो सेवा की मिसाल कायम की है वैसी मिसाल पिछले 70 वर्षों में कहीं दिखाई नहीं दी। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने युवा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी का संगठन गांववासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम को कालांवाली विस क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले राजेन्द्र देसूजोधा, युवा मंडल अध्यक्ष प्रमोद ढोट ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर गुरपाल ङ्क्षसह, काबल सिंह, सेवा सिंह, सरपंच गुरप्रीत सिंह भी विशेष रुप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment