Loading

18 February 2014

1,199 रुपए में हांगकांग की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया फोन




हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सनस्ट्राइक टेलीकॉम ने रेज ऐस (Rage ACE) नाम का मोबाइल फोन भारत में लॉन्च किया है।

rage launched rage ace at rs 1,199


सनस्ट्राइक टेलीकॉम पहले से ही भारत में सेमी अर्बन (Semi Urban) उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बजट फोन उपलब्ध कराता रहा है।

सनस्ट्राइक द्वारा ऑप्टिमा स्मार्ट (Optima Smart) सीरीज में लॉन्च किए गए रेज ऐस मोबाइल फोन को इस बार भी भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
स्लीम बॉडी (Slim Body) तथा खूबसूरत डिजाइन के साथ ही रेज ऐस फोन को किफायती कीमत के साथ बाजार में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 1,199 रुपए है।

कंपनी का कहना है कि कई बार उपभोक्ताओं को कम कीमत में फीचर्स से लैस माबाइल फोन लेने होते हैं जो कि बाजार में कम ही उपलब्ध हैं इसीलिए कंपनी ने उपभोक्ताओं की जरूरत और बजट के अनुसार यह फोन लॉन्च किया है।
इस फोन में 2.4 इंच की एलसीडी (LCD) स्क्रीन दी गई है तथा डुअल सिम आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 1200 एमएएच बैटरी दी गई है।

रेज ऐस में कई फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जैसे ब्लूटूथ, एफएम, एमपी3 तथा एमपी4 प्लेयर। इसके अतिरिक्त डिजीटल कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग तथा जीपीआएस और वैप की भी सुविधा शामिल है।

No comments:

Post a Comment