Loading

18 February 2014

3,999 रुपए में सरकारी टैबलेट 4 जी सपोर्ट के साथ

Aakash 4 to be available by March-end at Rs. 3,999: Sibal

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने सबसे सस्ते टैबलेट की घोषाण कर दी है। इस सरकारी सब्सिडी के टैबलेट की कीमत 3,999 रुपए तय की गई है।

बहुप्रतीक्षित आकाश 4 टैबलेट 3,999 रुपए की कीमत में मिलेगा। नई जनरेशन का यह टैबलेट मार्च तक उपलबध भी करा दिया जाएगा।
इस टैबलेट के टेंडर जारी कर दिए गए हैं ये टैबलेट एक से डेढ़ महीने के अंदर बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा।आकाश 4 टैबलेट में 7 इंच की स्क्रेच रेजिस्‍टेंट कैपेसिटिव टच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क सपोर्ट के विकल्प मौजूद होंगे।

आकाश 4 टैबलेट में 4जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment