Loading

08 March 2017

बकरियांवाली की प्रतिभा महिला कल्याण सोसायटी द्वारा जागरुकता शिविर आयोजित

सिरसा, 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिला के गांव बकरियांवाली की प्रतिभा महिला कल्याण सोसायटी के सौजन्य से एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वीटा मिल्क प्लांट से महिला उत्थान अधिकारी श्रीमती बिमला सिंवर ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारी के बिना घर में सब सुना होता है, नारी शक्ति व लक्ष्मी का रुप मानी जाती है। उन्होंने कहा कि नारी के अनेक रुप है कभी बेटी, कभी मां, कभी बहु तो कभी सास बनकर अपनी भूमिका निभाती है। वर्तमान समय में महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना बहुत आवश्यक है। जिसके लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट से जुड़े दूध उत्पादकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू की गई हैं। दुग्ध समिति मालिकों के बच्चों की परीक्षाओं में अच्छे अंक आने पर उन्हें 5100 व 2100 रूपए तक नकद इनाम दिया जाता है। इसी प्रकार पांच लाख रूपए दुर्घटना बीमा भी मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे पशुपालन अपनाकर स्वावलम्बी बन सकती हैं। उन्होने कहा कि पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें मुनाफा मिलना स्वाभाविक ही है। इस अवसर पर डा. श्योकंद, प्रियंका, सुमन, सुलोचना, सरस्वती, नीतू, सुमन, कृष्णा, इमरती सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment