सिरसा, 8 मार्च। नगरपरिषद सिरसा के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री एवं नगर निकाय मंत्री से नगरपरिषद सिरसा में कर्मचारियों की कमी को अविलंब पूरा कराने की मांग की है।
बुधवार को नगरपरिषद कार्यालय में लोगों व वार्डवासियों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने नगरपरिषद में कर्मचारियों की व्यापक कमी महसूस की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण लोगों के कार्य एवं स्वयं नगरपरिषद प्रशासन का कार्य अवरुध हो रहा है। उन्होंने बताया कि शहरवासियों ने उनके संज्ञान में लाया है कि नगरपरिषद की अनेक शाखाओं में कर्मचारियों की कमी के कारण उनके काम नहीं हो पा रहे हैं जिससे उन्हें काफी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सूचित किया है कि नगरपरिषद की जन्म मृत्यु शाखा में कर्मचारियों की कमी के कारण उनके जन्म व मृत्यु संबंधी प्रमाण पत्र लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन योजनाएं भी साइट न चलने के कारण अधर में लटकी हुई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व निकाय मंत्री कविता जैन से आग्रह किया कि जनहित के कार्यों को देखते हुए नगरपरिषद सिरसा में कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से नियुक्तियां की जाएं ताकि बाधित कार्य अविलंब कराए जा सकें। इस अवसर पर उनके साथ वार्ड 19 की पार्षद नीतू सोनी, वार्ड 18 की पार्षद रेणूबाला, वार्ड 23 के पार्षद राजेश गुर्जर, वार्ड 21 के पार्षद रोहताश वर्मा, वार्ड 7 के मनोज मकानी, वार्ड 19 के पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, भूषण बरोड़, रुपिंद्र सिंह भाटिया, कपिल सरावगी, मनमोहन मिढा, राजेश खत्री सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment