Loading

08 March 2017

तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का शुभारंभ किया

सिरसा, 8 मार्च। हिप्पा गुरुग्राम द्वारा आज स्थानीय राजकीय संस्कृति मॉडल सिनियर सैकेंडरी स्कूल अनाजमंडी सिरसा में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हिप्पा हिसार से प्राचार्य श्री दयानंद चहल भी उपस्थित थे। इस कार्यशाला का नेतृत्व रिसर्च ऑफिसर हिप्पा श्री संदीप वर्मा ने किया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपदा प्रबंधन बारे प्रशिक्षण दिया गया। 
नेतृत्व रिसर्च ऑफिसर हिप्पा श्री संदीप वर्मा ने संभावित आपदाओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बाढ़, सूखे, जैसी परिस्थितियों से हमें किस प्रकार से निपटना चाहिए तथा कैसे हम स्वयं को सुरक्षित रख कर दूसरों की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं केवल लापरवाही से होती है। यदि समय पर दुर्घटनाओं को भांप कर प्राथमिक उपचार किया जाए तो काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं। इसके लिए हमें स्वयं को सक्षम बनाना होगा। इस मौके पर हैड मास्टर श्री भारतभूषण, नर्स दर्शना, सीमा, सुखबीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment