Loading

08 March 2017

15 मार्च को उपायुक्त घग्घर बांध पर बांढ बचाव से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करेंगी

सिरसा, 8 मार्च। उपनिदेशक कृषि श्री बाबू लाल ने बताया कि कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 29(1) की उल्लंधना करने पर श्री संदीप कुमार पुत्र श्री राय सिंह प्रो. मैसर्ज कड़वासरा पैस्टीसाईडस गांव फरवाईकलां जिला सिरसा व निर्माता कंपनी मै. अतुल लिमिटिड अतुल जिला वलसाद (गुजरात) के जिम्मेवार व्यक्ति श्री नीरज अरविंद भाई शाद पुत्र श्री अरविंद भाई नटवरलाल शाह को माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सिरसा के 22 फरवरी 2017 के अनुसार क्रमश: 10000/- व 10000/- जुर्माना अदा करने के आदेश दिए हैं जुर्माना अदा न करने व एक मुश्त में राशि अदा न करने की सूरत में प्रत्येक को एक-एक माह की जेल के आदेश दिए है।
-----------
सिरसा, 8 मार्च। पुलिस विभाग द्वारा गत माह जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 297 अभियोग दर्ज किए गए है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 7 लाख 33 हजार रुपए की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 17 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 291.25 बोतल शराब ठेका देसी, 96 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 12 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 46 किलोग्राम चूरापोस्त, 12.5 ग्राम स्मैक, 2.395 ग्राम अफीम, 0.250 ग्राम गाजा, 18.83 ग्राम हिरोईन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 3 पिस्तोल, 3 कारतूस बरामद की गई। उन्होंनेे बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 32 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से एक लाख 30 हजार 447 रुपए की राशि बरामद की गई है।
-----------
सिरसा, 8 मार्च। आगामी 15 मार्च को प्रात: 7 बजे उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ घग्घर बांध पर बांढ बचाव से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करेगे।
यह जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी श्री नौरंगदास ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे गांव मुसाहिबवाला (घग्घर बांध) में निश्चित समय व स्थान पर पहुंचे।

No comments:

Post a Comment