'जय स्वच्छता' एवं 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' विषयों पर सेमिनार तथा 'तिरंगा यात्रा' आयोजित
ओढ़ां
ओलंपिक फुटबॉल एंड स्पोर्टस युवा क्लब एवं ग्राम सुधार युवा मंडल पन्नीवाला मोटा द्वारा नेहरू युवा केंद के तत्वाधान में गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 'मेरा गांव मेरी पहचान' अभियान के अंतर्गत 'जय स्वच्छता' तथा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' विषयों पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सेमिनार तथा तिरंगा यात्रा का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर क्लब प्रवक्ता राकेश वर्मा तथा क्लब प्रधान भजनलाल सिंहमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित जिला युवा समन्वयक नरेंद्र यादव ने युवाओं को नारी शिक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण, स्वास्थ्य एवं विद्यार्थी जीवन के लक्ष्यों के प्रति प्रेरित करते हुए स्वच्छता तथा प्राणायाम जैसी आदतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उनके अतिरिक्त राष्ट्रीय युवा अवार्डी अनिल ढिढारिया, प्रदीप बैनिवाल, अमर सिंह भारी और सुरेश लुटासरा ने भी संबोधित किया। तदुपरांत राजकीय प्राथमिक पाठशाला से चली तिरंगा यात्रा गांव की चौपाल, फिरनी, कबीर धर्मशाला और कुम्हार धर्मशाला होते हुए महाराज चौक सहित गांव के सभी मुख्य बाजारों व गली मोहल्लों का राउंड लगाकर वापिस पाठशाला पहुंची। तिरंगा यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल युवाओं ने गांव के सभी गली, मोहल्लों व बाजारों को साफ सुथरा करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
कार्यक्रम के समापन पर क्लब प्रधान संदीप किराड़, प्रवीण कस्वां व नवाब सर ने उपस्थितजनों को धन्यवाद देते हुए आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बताए गए आदर्शों को आत्मसात करने तथा अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया। इस मौके पर क्लब सदस्य विजयपाल सोढ़ी, सुनील, रवि, मनीष, राजेश, हरिओम, पलक, सोनिया, नीतू, प्रिया, शहनाज, सुरेंद्र भारी, मदन मेहता, पृथ्वीराम डुडी, प्रह्लाद डुडी, दीपक महेश्वरी, मनीष बैनिवाल, रामेकुमार पेंटर, राजविंद्र सिंह, शीशपाल सेठ, जयभारत मिडल स्कूल, सरस्वती मिडल स्कूल व आदर्श मिडल स्कूल के स्टाफ सदस्यों, गोल्डन स्टार युवा क्लब सदस्यों सहित अनेक गणमान्य लोगों तथा अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment