स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस भी संस्था द्वारा कोई भी गांव गोद लिया जाए व संस्था द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में लेटर पैड पर लिख कर दें ताकि आम आदमी को पता लगे कि संस्था द्वारा उक्त कार्य करवाया जा रहा है
सिरसा, 8 फरवरी। आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न सामाजिक संस्थाओ व क्लबों के प्रतिनिधियों तथा शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों व अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस भी संस्था द्वारा कोई भी गांव गोद लिया जाए व संस्था द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में लेटर पैड पर लिख कर दें ताकि आम आदमी को पता लगे कि संस्था द्वारा उक्त कार्य करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं ऐसे कार्य करवाएं जिससे समाज का भला हो, बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा हो तथा गांव में गरीब बच्चों को पढ़ाने का कार्य हो। रक्तदान, स्वास्थ्य जांच, रोजगार प्रशिक्षण आदि के कार्य शामिल हो। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि उनका छोटा सा प्रयास ही सार्थक सिद्ध होगा। छोटे-छोटे प्रयासों से ही बड़़े कार्य संभव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं कार्य करेगी उस बारे रिपोर्ट भी प्रशासन को दें। उन्होंने सहायक परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि वे आदर्श ग्राम योजना बारे एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाएं जिसमें अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि को शामिल करें और अधिकारी व प्रतिनिधि से तालमेल रखें। प्रतिदिन की रिपोर्ट व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से संस्थाओं से लें और उसका पूरा रिकार्ड रखें।
उपायुक्त ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत विकास केवल आर्थिक ही नहीं बल्कि सामाजिक व मानव जीवन के पहलुओं पर भी होना चाहिए। गांव में गलियां, स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र आदि कार्य तो सरकार द्वारा करवाए जा रहे हैं लेकिन सामाजिक विकास करना हम सबका कार्य है। उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिविर, पैंशन बनवाना, गरीब बच्चें जो ट्यूशन नहीं पढ़ सकते उनको अतिरिक्त समय देकर पढ़ाई करवाना, नशे की बुराईयों को दूर करना, खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाना तथा रक्तदान, नेत्र जांच आदि कैंप लगाना ये कार्य सभी के सहयोग से ही संभव होंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं गांव में हैंडपंप लगवाना, पुस्तकालय बनवाना आदि छोटे-छोटे कार्य भी करवा सकती है।
उपायुक्त ने कहा कि जो सामाजिक संस्थाएं स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत विभिन्न कार्यों में सहयोग करेगी उन्हें मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा विभिन्न अवसरों पर संमानित भी किया जाएगा। उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं का समय निकाल कर इस बैठक में आने का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत संस्थाओं का सहयोग गांव के विकास में मिलता रहेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की सुशासन सहायिका वृशाली खंडेलवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह, सचिव जिला रैडक्रॉस सोसायटी श्री प्रदुम्र कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी श्री सुनिल कुमार, तरण क्लब केहरलवाला के अध्यक्ष श्री अजय गोदारा, ज्योति क्लब मुन्नांवाली, दशमेश क्लब चोरमार, बिश्रोई सभा, गुरुतेग बहादुर क्लब मिठड़ी, तरण क्लब रानियां, ग्राम सुधार युवा मंडल पन्नीवाला मोटा, यूथ क्लब टारगेट 2020 खैरेकां, तरण क्लब सुल्तानपुरिया, रिद्धी सिद्धी चैरिटेबल ट्रस्ट खैरेकां, बाबा ज्ञान नाथ स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोरिकां, ग्राम स्वराज क्लब रिसालियाखेड़ा के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य व अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment