ओढ़ां में 13 फरवरी को आयोजित होगा डिजि बसंत मेला 2017
मेले को सफलता पूर्वक आयोजन के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसमें एलडीएम श्री एमपी शर्मा, बीडीपीओ श्री अनुभव मेहता व सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह को शामिल किया गया है
सिरसा, 8 फरवरी। आगामी 13 फरवरी को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में डिजि बसंत मेला 2017 का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के सफल आयोजन के लिए उपमंडलाधीश श्री परमजीत सिंह चहल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।
श्री चहल ने बताया कि इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 40 स्टॉलें लगाई जाएगी जिनमें सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी देंगे। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मेले को सफलता पूर्वक आयोजन के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसमें एलडीएम श्री एमपी शर्मा, बीडीपीओ श्री अनुभव मेहता व सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले इस बसंत मेलें में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस मेले में सक्षम योजना के तहत जिला में कार्य कर रहे युवाओं द्वारा भी कैशलेस बारे जानकारी दी जाएगी। उपमंडलाधीश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉलो में योजनाओं के बारे मे पंपटेंट, पोस्टर, स्लोगन आदि लगवाएं व वितरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके और आम आदमी इनका लाभ उठा सके।
इस बैठक में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री अभिनव मेहता, सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह, एलडीएम श्री एमपी शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री नरेश बत्रा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण कुमार बेनीवाल, विभिन्न बैंकों के प्रबंधक सहित रोडवेज, विद्युत, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, खजाना आदि विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment