सात गांवों में ग्रामसभा की बैठकें आयोजित की गई
ओढ़ां न्यूज़
पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि के अंतर्गत शुक्रवार को खंड के गांव रोहिडांवाली, असीर, खतरावां, तिगडी, तारुआना, मिठडी और तख्तमल में ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।
गांव रोहिडांवाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कनिष्ठ अभियंता धर्मवीर ढिल्लों की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सरपंच मास्टर बनवारी लाल, ग्राम सचिव जयपाल महला, सहायक महेंद्र सिंह, भरत सिंह, जगदीश लाल, गुरदेव सिंह और सतनाम सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में स्कूल में 2 कमरों और एक किचन शैड के निर्माण, किसानों को खेती के लिए पानी हेतु नहर के किनारे नलकूप लगाने, आंगनबाड़ी भवन के निर्माण, घग्गर नदी का पानी गांव तक लाने, हर महीने पीने के पानी का सैंपल लेने की व्यवस्था करने, गांव में स्वास्थ्य केंद्र खोलने और गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के बारे में प्रस्ताव पास किए गए।
वहीं ग्राम पंचायत असीर की ग्रामसभा की बैठक ब्लॉक समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें सरपंच कुलदीप सिंह, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, पंच बलवीर सिंह, सुखदर्शन सिंह, टेक सिंह और बलजीत कौर सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में खालों की रिपेयर करने, मिडल स्कूल में दो कमरे और चारदीवारी बनाने और अपग्रेड करने, गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सबमर्सिबल नलकूप लगाने, शिशुओं को घर घर जाकर पौष्टिक आहार देने, गलियों में कूड़ादान लगाने तथा गांव में आंगनबाड़ी भवन और महिला चौपाल बनाने आदि कार्यों संबंधी प्रस्ताव डाले गए।
दूसरी ओर गांव खतरावां, तारुआना, मिठडी और तख्तमल में भी ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। सोमवार 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत चोरमार, देसू मलकाना, घुकांवाली, ख्योवाली, केवल और टप्पी की ग्रामसभा बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।
पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि के अंतर्गत शुक्रवार को खंड के गांव रोहिडांवाली, असीर, खतरावां, तिगडी, तारुआना, मिठडी और तख्तमल में ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।
गांव रोहिडांवाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कनिष्ठ अभियंता धर्मवीर ढिल्लों की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सरपंच मास्टर बनवारी लाल, ग्राम सचिव जयपाल महला, सहायक महेंद्र सिंह, भरत सिंह, जगदीश लाल, गुरदेव सिंह और सतनाम सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में स्कूल में 2 कमरों और एक किचन शैड के निर्माण, किसानों को खेती के लिए पानी हेतु नहर के किनारे नलकूप लगाने, आंगनबाड़ी भवन के निर्माण, घग्गर नदी का पानी गांव तक लाने, हर महीने पीने के पानी का सैंपल लेने की व्यवस्था करने, गांव में स्वास्थ्य केंद्र खोलने और गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के बारे में प्रस्ताव पास किए गए।
वहीं ग्राम पंचायत असीर की ग्रामसभा की बैठक ब्लॉक समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें सरपंच कुलदीप सिंह, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, पंच बलवीर सिंह, सुखदर्शन सिंह, टेक सिंह और बलजीत कौर सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में खालों की रिपेयर करने, मिडल स्कूल में दो कमरे और चारदीवारी बनाने और अपग्रेड करने, गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सबमर्सिबल नलकूप लगाने, शिशुओं को घर घर जाकर पौष्टिक आहार देने, गलियों में कूड़ादान लगाने तथा गांव में आंगनबाड़ी भवन और महिला चौपाल बनाने आदि कार्यों संबंधी प्रस्ताव डाले गए।
दूसरी ओर गांव खतरावां, तारुआना, मिठडी और तख्तमल में भी ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। सोमवार 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत चोरमार, देसू मलकाना, घुकांवाली, ख्योवाली, केवल और टप्पी की ग्रामसभा बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment