Loading

07 April 2017

समाचार

  • उच्चतम न्यायालय ने गौरक्षक समूहों पर प्रतिबंध की मांग करने वाली एक याचिका पर राजस्थान सहित छह राज्यों से जवाब मांगा।
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंची। उनकी यात्रा के दौरान बीस से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर की संभावना।
  • जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति में सुधार। प्रधानमंत्री का जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री को घाटी में बाढ़ की स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता का आश्वासन।
  • आयकर विभाग ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री डॉविजय भास्कर और उनके निकट सहयोगियों के चेन्नईपुद्दुकोटईत्रिची और नामाक्कल में 35 स्थानों पर छापे मारे।
  • राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा। सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म के लिए नीरजा और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अक्षय कुमार को नामांकित किया गया।
  • जमीन से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइल प्रणाली के लिए भारत और इस्राइल के बीच दो अरब डॉलर से अधिक के बड़े रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर।
  • शायरात में अमरीकी मिसाइल हमले के बाद रूस ने अमरीका के साथ हवाई सुरक्षा समझौता स्थगित किया।
--------------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने गौरक्षक समूहों पर प्रतिबंध की मांग करने वाली एक याचिका पर राजस्थान सहित छह राज्यों को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्र और न्यायमूर्ति एएमखानविल्कर की पीठ ने राजस्थानमहाराष्ट्रगुजरातझारखंडकर्नाटक और उत्तरप्रदेश को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई तीन मई को होगी। संक्षिप्त सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि हाल ही में राजस्थान के अलवर में गौरक्षक समूह में शामिल लोगों ने कथित रूप से एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इन राज्यों में स्थिति ठीक नहीं है। गौरक्षक समूह में शामिल लोग हिंसा पर उतर आते हैं। केन्द्र की ओर से पेश महाधिवक्ता रंजीत कुमार ने कहा कि पीठ ने राज्यों को औपचारिक नोटिस जारी नहीं किया है। पिछले वर्ष 21 अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय उस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया था जिसमें गौरक्षक समूहों की हिंसा में शामिल होने और दलित तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर अत्याचार करने के आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी।
--------------------------------------------------
राज्यसभा में आज लगातार दूसरे दिन राजस्थान के एक पशु मेले में ट्रकों पर गाय ले जा रहे लोगों पर संगठित समूहों के कथित हमले से जुड़ी घटनाओं को लेकर हंगामे की स्थिति रही। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे को उठाया और कहा कि अलवर की घटना को लेकर संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कल सदन को गुमराह किया था। इसके जवाब में श्री नकवी ने कहा कि राजस्थान सरकार हमलावरों के खिलाफ बिना किसी पक्षपात के पहले ही कार्रवाई कर चुकी है।
गुजरातमध्यप्रदेश या उत्तर प्रदेश में मेरी जानकारी में ऐसी घटना नहीं हैजहां तक कि राजस्थान का हम किसी भी तरह की गुंडागर्दी कोकिसी भी तरह की अराजकता को जस्टिफाई नहीं करते और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और राजस्थान की सरकारजो कानूनी प्रावधान हैउसके तहत कड़े कदम और कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रही हैइसलिए ऐसे संवेदनशील मुद्दे को हम सबको संवदेनशीलता के साथ डील करना चाहिए।  
श्री नकवी ने कहा कि गृहमंत्री सोमवार को इस बारे में सदन में बयान देंगे। मंत्री के जवाब से अंसतुष्ट कई कांग्रेस सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
--------------------------------------------------
वित्तीय समावेशन सरकार की उच्च प्राथमिकता है और यह विशेषकर देश की महिलाओं के उत्थान के लिए है। लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के 51 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री जेटली ने बताया कि विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार 15 वर्ष और इससे ऊपर के भारत के तीन हजार लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में 2011 से 2014 के बीच महिलाओं के ज्यादा खाते खोले गये। 
--------------------------------------------------
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली हवाई अडडे पर उनका स्वागत किया। शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान 20 से भी ज्यादा समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है। रक्षा के क्षेत्र में दो समझौते किये जा सकते हैं। भारत बंगलादेश को रक्षा खरीद के लिए 50 करोड डॉलर की ऋण सुविधा भी मुहैया करा सकता है। इसके अलावा भारत बंगलादेश के साथ असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी समझौता कर सकता है। शेख हसीना की इस यात्रा के दौरान भारत और बंगलादेश के बीच बस और रेल सेवायें भी शुरू की जा सकती हैं।  
शेख हसीना कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी। दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। दिल्ली प्रवास के दौरान सुश्री हसीना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से भी मिलेंगी।  बंगलादेश की प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगी।
बाद में एक टवीट में श्री मोदी ने कहा कि उन्हें भारत की यात्रा पर आई बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत करते हुए प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे और सुश्री हसीना दोनों देशों के संबंधों को एक नई उंचाई तक ले जाने के प्रति वचनबद्ध हैं।
--------------------------------------------------
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफती से बातचीत की है। एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र घाटी में बाढ़ की स्थिति से निपटने में हरसंभव मदद देगा। श्री मोदी ने सुश्री महबूबा मुफ्ती से ऐसे समय में बात की हैजब झेलम का जलस्तर बढने से घाटी में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। कश्मीर में वर्ष 2014 में अभूतपूर्व बाढ़ आई थी जब श्रीनगर सहित पूरी घाटी में रिहायशी इलाके पानी में डूब गये थे।
इस बीचजम्मू-कश्मीर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश और भू-स्खलन की वजह से आज लगातार दूसरे दिन भी यातायात बंद है।
जम्मू-कश्मीर में बर्फीले तूफान के कारण करगिल लद्दाख क्षेत्र के बाटालिक सैक्टर में सैन्य चौकी दबने से तीन सैनिक शहीद हो गए। 
श्रीनगर में रक्षा जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल राजेश कालिया ने आकाशवाणी को बताया कि इस इलाके से तीसरे सैनिक का शव़़ मिल गया है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ दल ने पहले ही बचाव अभियान के दौरान दो सैनिकों के शव खोज लिये थे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -
बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता हनीफ लोन ने आकाशवाणी को बताया कि आज दिन के एक बजे संगम और राममुंशी बाग गेज पर पानी का स्तर 20 फुट तक रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार के कारण स्तर में कमी और ठहराव आ रहा है। इस बीचबारिश और बर्फ के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार तीसरे रोज यातायात के लिए बंद है। राजमार्ग पर सैंकड़ो यात्री और मालवरदार वाहन कई रोज से फंसे हुए है। तारिक रॉथरआकाशवाणी समाचारश्रीनगर।
--------------------------------------------------
आयकर विभाग के अधिकारी आज सुबह से तमिलनाडु में चेन्नईपुद्दुकोट्टईत्रिची और नामाक्कल में 35 स्थानों में छापे मार रहे हैं। इनमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉविजय भास्कर और उनके करीबी सहयोगियों के आवास और कार्यालय शामिल हैं। आयकर जांच के अपर निदेशक जय राघवन ने आकाशवाणी को बताया कि छापे के दौरान डॉराधाकृष्णन नगर निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में धनराशि के वितरण संबंधी दस्तावेज मिले हैं। एक रिपोर्ट-
आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारियों ने खोज अभियान चलाया है। आर.केनगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर नकदी लाये जाने के आरोपों की जांच के दौरान सुराग मिलने के बाद यह छापामारी की गई। छापेमारी में अभिनेता और सामातुवा मक्कल पार्टी के संस्थापक सरत कुमार की सम्पत्तियांराज्य विधायकों और ऑल इंडिया अन्ना डीएमके नेता चिटलापक्कम राजेन्द्रन और तमिलनाडु डॉएमजीआर मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉगीता लक्ष्मी के चेन्नई में आवास शामिल हैं। चेन्‍नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं अनुपम मिश्र।
--------------------------------------------------
स्वास्थ्य मंत्री जेपीनड्डा ने कहा है कि संसद ने ऐतिहासिक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक पारित कर दिया है और अब यह राज्यों का कर्तव्य है कि वे लोगों को स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करायें। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री नड्डा ने कहा कि दिमागी बीमारियों का इलाज हासिल करना मरीजों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में इस विषय पर अपने विचार साझा किये थे।
--------------------------------------------------
64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। सुमित्रा भावे और सुनील सुकथांकर द्वारा निर्देशित फिल्म कासव को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया है। फिल्म रूस्तम के लिए अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और मलयालम फिल्म मिना मिंनुंगू द फायर फ्लाई के लिए सुरभि सी एम को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है। नीरजा को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म घोषित किया गया है। इस फिल्म में शानदार भूमिका के लिए सोनम कपूर को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। जूरी के अध्यक्ष जाने-माने निर्देशक प्रियदर्शन ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित फिल्म धनक को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म पुरस्कार दिया जाएगा।
--------------------------------------------------
इस्राइल ने उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए भारत के साथ दो अरब डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस्राइल की सरकारी एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ के मुख्य अधिशासी अधिकारी जोसेफ वीस ने एक बयान में कहा कि इससे भारतीय सेना को उन्नत किस्म की मध्यम रेंज वाली सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल - एम आर एस ए एम हासिल हो सकेगी। उन्‍होंने कहा कि वह भारत के पहले स्‍वदेश निर्मित विमान वाहक के लिए लम्‍बी दूरी त‍क हवा में मार करने वाले और मिसाइल रक्षा सिस्‍टम एल आर एस ए एम की भी आपूर्ति करेगा। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार द्वारा इस्राइल एयरोस्पेस के प्रति दर्शाये गये विश्वास की पुष्टि करता है।
--------------------------------------------------
सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब सूबे में कथित रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल के जवाब में अमरीका ने सीरिया पर मिसाइल हमला किया है। अमरीकी अधिकारियों ने कहा कि होम्स के दक्षिण पूर्व में शायरात एयरबेस पर 50 से 60 टोमाहॉक क्रूज मिसाइलें दागी गई। अमरीका ने कहा है कि हमले का मकसद दोबारा रसायनिक हथियारों के हमलों को रोकना था। अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने सभी देशों से अपील की कि वे सीरिया में हिंसा समाप्‍त कराने में अमरीका का समर्थन करें।
उधरसीरिया के विपक्षी नेशनल गठबंधन ने मिसाइल हमलों का स्वागत किया है।
रूस ने कहा है कि सीरिया पर अमरीका के मिसाइल हमले के मद्देनजर उसने अमरीका के साथ सीरिया की हवाई सुरक्षा के लिए किये गये सहमति पत्र को खारिज कर दिया है। रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सीरिया में कार्रवाई के दौरान हादसों को रोकने और हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किये गये सहमति पत्र को खारिज कर दिया गया है।
--------------------------------------------------
इस वर्ष लिपुलख दर्रे के जरिये कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 18 जत्थों में कुल एक हजार 62 यात्री यात्रा करेंगे।  अन् 392 यात्री आठ जत्थों में वाहनो के जरिये नाथुला दर्रें से जायेंगे। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस यात्रा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इंडिया वर्सेस टीबीटीबी हारेगा देश जीतेगा। इस स्लोगन के साथ टीबी मुक्त भारत पर आज ये राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होगा। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के दिशा-निर्देशन में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इस सम्मेलन का आयोजन कर रही है। सम्मेलन में विस्तृत चर्चा के बाद देश से टीबी रोग के काटने के लिए भविष्य का एक रोड़ मैप तैयार किया जाएगा। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम सांसद इलेवन और मुम्बई हीरोज के बीच कल खेले जाने वाले मैत्रीपूर्ण टी-20 मैच का गवाह भी बनेगा। शिशु शर्मा शातंलआकाशवाणी समाचारशिमला।  
--------------------------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू अब से थोड़ी देर बाद विशाखापट्टनम में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग की  47वीं क्षेत्रीय समाचार इकाई का उदघाटन करेंगे। उदघाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस नये केन्द्र से आज से दस मिनट की तेलुगु भाषा में समाचार बुलेटिन प्रसारित होने लगेगी। इसे सुबह आठ बजे से आठ बजकर दस मिनट के बीच नौ सौ किलो हर्टज पर सुना जा सकेगा।
--------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment