Loading

07 April 2017

सीएचसी ओढ़ां में ढाई घंटे डाक्टर की प्रतीक्षा करते रहे मरीज

ओढ़ां
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में बृहस्पतिवार को सवा 11 बजे तक किसी भी डाक्टर के ड्युटी पर न पहुंचने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य केंद्र में 60 के लगभग मरीजों द्वारा इस विषय में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रेम कुमार शर्मा को बताया गया तो उन्होंने सीएमओ सूरजभान कंबोज से बात की तो सीएमओ ने कहा कि वे डाक्टरों से संपर्क करके 10 मिनट में भेज देंगे। तब कहीं जाकर साढ़े 11 बजे डाक्टर सुमित जैन स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे और सुबह 9 बजे से बैठे हुए मरीजों की सुध ली। प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि ओढ़ां सहित आसपास के अनेक गांवों से पहुंचे मरीजों में 2 दर्जन से ज्यादा महिलाएं भी शामिल थी जिन्हें ढाई घंटे तक डाक्टर की प्रतीक्षा करने के बाद लंबी लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि ओढ़ां में नियुक्त चार चिकित्सकों में से एकमात्र सुमित जैन ही हैं जो सारा काम संभाल रहे हैं जबकि वे केवल नेत्र विशेषज्ञ हैं।
इस विषय में एसएमओ डॉ. भूषण गर्ग से संपर्क करना चाहा तो उनसे बात नहीं हो सकी। उसके बाद जब नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुमित जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गत रात्रि वे साढ़े नौ बजे तक ड्युटी पर थे जिस कारण वे आज लेट आ पाए तथा आते ही उन्होंने सभी मरीजों की जांच करके उन्हें दवा दे दी है।

No comments:

Post a Comment