Loading

07 April 2017

पिपली, जंडवाला, दादू व जलालआना में बनेंगी इंटरलॉक गलियां

सर्वसम्मति से चुने गए पंचायत समिति सदस्यों को विकास हेतु 2-2 लाख रूपये
ओढ़ां
स्थानीय खंड कार्यालय में पंचायत समिति ओढ़ां की बैठक चेयरमैन मनोज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया ने खंड के अनेक गांवों में इंटरलॉक गलियां बनाने बारे जानकारी दी। पंचायत समिति के पास जो साढ़े 12 लाख रूपो  की राशी आई है उसमें से पंचायत समिति द्वारा गांव पिपली में 2 लाख 45 हजार 191 रूपये, जंडवाला में 3 लाख 20 हजार 400 रूपये, दादू में एक लाख 75 हजार 314 रूपये तथा जलालआना में एक लाख 73 हजार 251 रूपये की लांगत से इंटरलॉक गलियां बनाई जाएंगी। चेयरमैन मनोज शर्मा ने बताया कि तीन गांवों चोरमार, कालांवाली व सिंघपुरा जहां पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया था में विकास हेतु 2-2 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने गांवों के जोहड़ों में पानी भरे जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी पंचायत समिति सदस्यों को छह छह कुर्सियां भी प्रदान की गई।
इस बैठक में आईटीआई के प्रिंसिपल राजकुमार ने आईटीआई में करवाए जा रहे कोर्सों की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा दी जा रही अनेक सुविधाओं के बारे में बताया। खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां ने सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाएं। पशुपालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सक डॉ. विनोद मित्तल ने पशुओं की विभिन्न बीमारियों से बचाव के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि पशुओं का समय समय पर चैकअप करवाते रहें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी गांवों में नंदीशाला खोली जाए ताकि बेसहारा पशुओं को आश्रय मिलने के साथ साथ बेसहारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों पर भी अंकुश लगाया ा सके। सीडीपीओ सुरेंद्रपाल कौर ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है वहां व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है। इस मौके पर पंचायत समिति चेयरमैन मनोज शर्मा, वाइस चेयरमैन बलकार सिंह, सरूची रानी दादू, सिमरन जीत कौर, संदीप कौर, बीबो कौर, दलजीत सिंह, मदन लाल, जसकरण सिंह और लेखाकार बिकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment