Loading

06 April 2017

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज झारखंड में गंगा नदी तट पर मल्‍टी-मोडल टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे।
  • राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा- भारत की नवाचार नीति, समावेशी विकास पर केन्द्रित होनी चाहिए।
  • उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गोमती नदी तट के विकास  परियोजना में कथित अनियमितता की जांच के लिए न्‍यायिक समिति गठित की। 
  • भारतीय रिजर्व बैंक आज नये वित्‍तवर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा।
  • केन्‍द्र ने उच्‍चतम न्‍यायालय को बताया कि उसने देश में स्‍वयंसेवी और गैरसरकारी संगठनों के लिए दिशा निर्देश बना लिये हैं।
  • अमरीका ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में सीरिया में हुए संदिग्‍ध रासायनिक हमले की पूर्ण जांच की मांग का मसौदा पेश किया। रूस ने इसे नामंजूर किया।
  • और आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुरूआती मैच में मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 35 रन से हराया।

--------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज झारखण्‍ड के साहेबगंज में गंगा नदी पर मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। 280 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया जाने वाला यह अत्‍याधुनिक टर्मिनल वाराणसी से हल्दिया तक राष्‍ट्रीय जलमार्ग-1 के विकास का एक महत्‍वपूर्ण भाग है।  राष्ट्रीय जलमार्ग-1 को भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की विकास परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री यहां और भी कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री आज बिहार से लगते झारखंड के साहेबगंज में गंगा नदी पर बनने वाले फोर लेन पुल का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे गंगा नदी पर बनने वाले बहुआयामी बंदरगाह का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 311 किलोमीटर लंबे गोविंदपुर-जामतारा-दुमका-साहेबगंज हाइवे का लोकार्पण करेंगे और लेस कैश झारखंड कार्यक्रम के तहत सखी मंडल महिला उद्यमियों के बीच एक लाख स्मार्ट फोन का वितरण करेंगे। प्रधानमंत्री साहेबगंज जिला न्यायालय परिसर में 90 किलो वाट तथा सदर अस्पताल में 70 किलो वाट सौर ऊर्जा यूनिट का लोकार्पण करेंगे और 956 नवनियुक्त पहाड़िया आदि जनजाति के विशेष बटालियन के आरक्षियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण भी करेंगे। राजेश सिन्हाआकाशवाणी समाचाररांची।
------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत की कोई भी नई पहल ऐसे विचारों पर केन्द्रित होनी चाहिए जो समाज के सभी  वर्गों के विकास को बढ़ावा दें। श्री मुखर्जी कल राष्ट्रपति भवन में समावेशी विकास के लिए स्मार्ट ग्राम में उभरते उद्यमियों के मार्ग दर्शन संबंधी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की 68 प्रतिशत आबादी अब भी ग्रामीण इलाकों में है इसलिए स्मार्ट विकास तभी संभव है जब गांव और ग्रामवासी स्मार्ट बनें।
गुरूग्राम में पांच गांवों को स्मार्ट गांव बनाने की राष्ट्रपति भवन की पहल के बारे में श्री मुखर्जी ने कहा कि इन गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ-साथ साझा सेवा केन्द्र, प्रशिक्षण केन्द्र, चिकित्सा और कल्याण केन्द्र होंगे।
--------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम सरकार को राज्य में स्कूली शिक्षा का स्तर सुधारने के गुणोत्सव कार्यक्रम शुरू करने के लिए बधाई दी है। ट्वीटर पर श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रयास से राज्य के शिक्षा मानकों में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर के आंकलन के लिए गुणोत्सव एक महत्वपूर्ण पहल है तथा इससे शिक्षकों और  विद्यार्थियों को बहुत फायदा होगा।
            ---------------
उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में गोमती नदी तट विकास परियोजना में धन के कथित दुरुपयोग की जांच के लिए उच्च स्तरीय न्यायिक समिति गठित की है। सरकारी प्रवक्ता के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की समिति बनाई गई है।
न्यायिक समिति से कहा गया है कि वह 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। यह समिति परियोजना के कई पक्षों की जांच करेगी जिसमें कार्य होने के विलंब के कारण पर्यावरण संरक्षण के दृश्य से परियोजना का औचित्य, 90 प्रतिशत से अधिक धनराशि देय हो जाने के बावजूद कार्य का पूरा न होना हुए कार्यों की गुणवत्ता और परियोजना को क्रियान्वित करने में कथित अनियमितताएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाल के स्थलीय भ्रमण के दौरान परियोजना को लागू किये जाने के तौर-तरीकों पर असंतोष व्यक्त किया था। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
----------------
केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि उसने देश में 32 लाख से अधिक स्वयं सेवी और गैर सरकारी संगठनों की गतिविधियों, उनके पंजीकरण और उन्हें अनुदान देने के दिशा-निर्देश बना लिये हैं। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ को कल बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय के पूर्व सचिव एस विजय कुमार की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने ये  दिशा निर्देश तैयार किये हैं।     
गैर सरकारी संगठनों के पंजीकरण और प्रत्यायन के लिए नीति आयोग को समन्वय एजेंसी नियुक्त किया गया है।
            ------------
भारतीय रिज़र्व बैंक आज नए वित्‍त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्‍यक्षता में मौद्रिक नीति समिति की दो दिन की बैठक कल शुरू हुई।
विशलेषक तथा विशेषज्ञों के मुताबिक रिजर्व बैंक इस दि्वमासिक समीक्षा में रैपो दरों में कोई बदलाव नहीं करेगी। अलग-अलग अनौपचारिक अनुमानों के मुताबिक बैंक व्यवस्था में तकरीबन 14 लाख करोड़ रुपयों की वृद्धि हुई है। विमुद्रीकरण बाद व्यवस्था में आई इस अतिरिक्त तरलता को समाने हेतु बैंक द्वारा कुछ और घोषणाएं की जा सकती हैं। अपनी पिछली दि्वमासिक समीक्षा में रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरें 6 दशमलव 25 पर बरकरार रखी थीं। माधुरी पांगे, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
------------
आयकर विभाग ने स्‍पष्‍ट किया है कि दो लाख रुपये से अधिक नकद लेन-देन पर लगा प्रतिबंध बैंक और डाकघर बचत खातों से निकासी पर लागू नहीं होगा। वित्‍त अधिनियम 2017 के माध्‍यम से सरकार ने दो लाख रुपये से अधिक के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया है। दो लाख से अधिक राशि प्राप्‍त करने वाले पर इतनी ही राशि का जुर्माना लगाया जाएगा।
केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड का कहना है कि इस बारे में जरूरी अधिसूचना जारी की जाएगी।
------------
दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार के फैसलों की जांच के लिए पूर्व उप-राज्‍यपाल नजीब जंग द्वारा गठित शुंगलू समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिल्‍ली सरकार ने अधिकारों का व्‍यापक दुरुपयोग किया। रिपोर्ट में मोहल्‍ला क्‍लीनिक परियोजना में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येन्‍द्र जैन की पुत्री सौम्या जैन तथा आम आदमी पार्टी के कई तथाकथित पदाधिकारियों की सलाहकारों के रूप में नियुक्ति सहित कई नियुक्तियों पर प्रश्‍न खड़े किए गए हैं।
------------
अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने मंगलवार को सीरिया में हुए संदिग्‍ध रासायनिक हमले की पूर्ण जांच की मांग की है। इस हमले में कम से कम 72 लोग मारे गए थे। कल रात ब्रिटेन और फ्रांस के अनुरोध पर बुलाई गई संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इन देशों ने प्रस्‍ताव का मसौदा पेश किया।
सीरिया के सहयोगी देश रूस ने प्रस्‍ताव के मसौदे को अस्‍वीकार्य बताते हुए नामंज़ूर कर दिया है। राजनयिकों ने बताया कि रूस ने बातचीत के दौरान प्रस्‍ताव का अलग मसौदा पेश किया। इसमें सीरिया से जांच में सहयोग करने की अलग से कोई मांग नहीं की गई थी।
------------
अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने करीबी सहयोगी स्टीव बेनन को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से हटा दिया है। यह परिषद राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों पर राष्ट्रपति को परामर्श देती है। इसमें वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार और कैबिनेट अधिकारी शामिल होते हैं।
---------
आई.पी.एल. क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में कल सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 35 रन से हरा दिया। हैदराबाद में सनराइजर्स की टीम ने चार विकेट पर 207 रन बनाए।
जवाब में बैंगलौर की टीम 19 ओवर चार गेंद में 172 रन पर ही सिमट गई।
पुणे में आज रात आठ बजे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का मुकाबला मुम्‍बई इंडियंस से होगा।
--------
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली को 2016 के लिए विज़डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। कोहली ने पिछले वर्ष 75 दशमलव नौ तीन की औसत से टेस्‍ट मैचों में एक हज़ार 215 रन बनाए।
-------
भारत के जेरेमी लालरिननुंगा ने बैंकॉक में विश्व युवा भारत्तोलन प्रतियोगिता में रजत पदक जीत लिया है। अगले वर्ष युवा ओलंपिक खेलों के लिए यह क्वालिफांइग प्रतियोगिता है।
-------
समाचार पत्रों से
  • दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश में तवांग यात्रा पर चीन की टेड़ी नजर अखबारों की बड़ी खबर है। जनसत्ता की सुर्खी है - चिढ़े चीन ने भारतीय राजदूत को किया तलब। तिब्बती धर्म गुरु के अरुणाचल दौरे से भड़का चीन, जरूरी कदम उठाने की दी धमकी। दलाई लामा ने कहा - भारत ने कभी नहीं किया मेरा इस्तेमाल।
  • मध्यस्थता की अमरीकी पहल पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दो टूक पर दैनिक जागरण की सुर्खी है - कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ अमरीका को सख्त संदेश। श्रीमती स्वराज ने कहा - गिलगित-बल्तिस्तान समेत पूरा कश्मीर हमारा।
  • अलवर में गोरक्षा के नाम पर हत्या अखबारों की अहम खबर है। उधर, अमर उजाला का कहना है - शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा - तीन तलाक हराम, गोहत्या पर भी लगे रोक। सती प्रथा की तरह तीन तलाक के खिलाफ भी बने सख्त कानून।
  • दैनिक भास्कर ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के हवाले से लिखा है - पसंद का खाना और कारोबार चुनना, जीवन के अधिकार। गोमांस पर भी पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगा सकते। खानपान की आदतें धर्म निरपेक्ष संस्कृति का अहम अंग।
  • आतंकियों की गोली से घायल 40 दिन कोमा में रहे सीआरपीएफ के कमांडिंग आफिसर चेतन चीता की इच्छाशक्ति पर राजस्थान पत्रिका के शब्द हैं - 9 गोलियों को मात देकर बोले चीता - आई एम रॉकिंग।
-----

No comments:

Post a Comment