Loading

06 April 2017

नकारात्मक सोच त्याग असंभव को संभव करने का प्रयास करें : राजेंद्र जोधपुरिया

एमएचडी स्कूल में विद्यार्थी अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित

ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में राजेंद्र जोधपुरिया द्वारा विद्यार्थी अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ विद्यार्थी वर्ग ने भाग लिया। विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता पर चर्चा के दौरान उन्होंने विचारों का आदान प्रदान करने तथा कैसा सोचें आदि के बारे में बताते हुए कहा कि हमें हमेशा अच्छा सोचना चाहिए। सबका अच्छा सोचें तथा मन में सकारात्मक विचारों को आने दें। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए मन की तन्मयता व एकाग्रता से उसे प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा अपने दायित्वों को समझें, स्वयं को व्यवहारशील बनाएं तथा दूसरों को समझते हुए उनकी भावनाओं का सम्मान करें। अच्छे साहित्य को पढ़कर अपने जीवन में अपनाएं, नकारात्मक सोच से बचें तथा हमेशा असंभव को संभव करने का प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह ने राजेंद्र जोधपुरिया का धन्यवाद करते हुए उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट किया। डॉ. गुरदीप सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि मनुष्य का स्वभाव होता है कि वो स्वयं के लिए अच्छा करता है लेकिन दूसरों के लिए अच्छा नहीं सोचते, ऐसी स्थिति में सुंदर समाज का निर्माण संभव नहीं। सुंदर समाज व सुंदर राष्ट्र का निर्माण तभी होगा जब हम स्वयं के साथ साथ दूसरों के लिए भी भी अच्छा सोचें।

No comments:

Post a Comment