Loading

05 April 2017

क्लब सदस्यों ने बच्चों को पिलाई दो बूंद जिदगी की

ओढ़ां
शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली ने तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण योगदान दिया। तीन दिनों में क्लब सदस्यों ने नुहियांवाली के उपस्वास्थ्य केंद्र के बूथ पर और घर घर तथा ढाणियों में जाकर शून्य से पांच वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को पालियो रोधक दवा पिलाई।
क्लब प्रधान अनिल परिहार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु समय समय पर जिंदगी की दो बूंदें अवश्य पिलानी हैं। उन्होंने बताया कि पोलियो एक लाईलाज बीमारी है जिसके कारण बच्चा कमजोर और अपंग होकर समाज की घृणा का शिकार हो जाता है अत: हमें किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं करनी है। इस दौरान तीन दिनों में पांच वर्ष तक के कुल 406 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। इस मौके पर अनिल परिहार, सुमित परिहार, विनोद कुमार, एएनएम आत्म, ममता रानी, आशा वर्कर सुमित्रा देवी सहित अन्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं गांव पन्नीवाला मोटा में ग्राम सुधार युवा मंडल तथा ओलंपिक फुटबॉल एवं स्पोर्ट्स युवा क्लब के सदस्यों ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वार्ड नंबर 8 की महिला पंच कांता देवी के नेतृत्व में चिकित्सकों, नर्सों, आशा वर्करस, प्रदीप कुमार, भजनलाल, संदीप बादल, प्रवीन कस्वां, दीपक महेश्वरी, सुरेन्द्र डूडी, रमन कस्वां, आंगनबाड़ी वर्कर सरना देवी, संतोष देवी, सुमित्रा देवी, कैलाश रानी, राज रानी, धापा देवी, नीलम देवी व सलमा आदि ने बच्चों को पालियो की दवा पिलाने में सराहनीय योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment