Loading

08 April 2017

गांव जंडवाला के सरपंच के साथ मारपीट, मामला दर्ज

ओढ़ां
खंड के गांव जंडवाला जाटान में जोहड़ में पानी डालने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने सरपंच मंगल सिंह पर हमला कर उसको व उसके साथी को घायल कर दिया। थाना प्रभारी बलवंत जस्सू ने बताया कि गत रात्रि ग्राम सरपंच की देखरेख में गांव के जोहड़ों में पानी डालने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान विरोधी पक्ष के लोगों ने कहा कि जिस जोहड़ में पानी डाला जा रहा है उसको बंद करके पहले उनके जोहड़ में पानी डाला जाए। सरपंच ने कहा कि दूसरे जोहड़ की बारी आने पर उसमें भी पानी डाला जाएगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तूं तूं मैं मैं हो गई। इसी दौरान सरपंच जब गाड़ी में बैठकर वहां से जाने लगा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठियों व गंडासों से हमला कर दिया जिसमें सरपंच उसका साथी हरप्रीत सिंह पुत्र सोहन सिंह घायल हो गए। सरपंच के चेहरे, सिर व बाजू पर चोट आई। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां लाया गया जहां से उन्हें सिरसा रैफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सरपंच के भाई सरदूल सिंह के बयान पर जोगेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, जसवंत सिंह व दो अन्यों सहित 6 लोगों के खिलाफ मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास करने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment