Loading

08 April 2017

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद 22 समझौतों पर हस्ताक्षर।
  • बंगलादेश में विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए साढ़े चार अरब डॉलर का रियायती कर्ज देने का श्री मोदी की घोषणा। कहा - भारत और बंगलादेश के बीच भागीदारी से लोगों का सशक्तिकरण होगाशेख हसीना ने भारत-बंगलादेश सीमा को आपराधिक गतिविधियों और आतंकवाद से मुक्त कराने का आश्वासन दिया।
  • वाशिंगटन में 26 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौतविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहामामले की जांच में भारत सरकार अमरीकी जांच एजेंसियों के संपर्क में।
  • हरियाणा में पहली बार लिंग अनुपात एक हजार बालकों पर 950 बालिका के स्तर पर पहुंचा।
  • सीरिया में इदलिब सूबे में रसायनिक हमले के मद्देनजर अमरीका उस पर और प्रतिबंध लगायेगा। 
  • भारतीय मुक्केबाज केश्याम सुंदर ने थाईलैंड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।
-------------
भारत और बंगलादेश के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये हैं। इनमें से चार समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच नई दिल्ली में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद हस्ताक्षर किये गये। इन समझौतों में द्विपक्षीय न्यायिक क्षेत्रपृथ्वी विज्ञाननौसंचालनबाह्य अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण इस्तेमालसमुद्र तटीय और प्रोटोकॉल रास्तों पर यात्री और पोत विहार सेवायें तथा मोटर वाहन यातायात शामिल है।
एक संयुक्त बयान में श्री मोदी ने बंगलादेश को रक्षा खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की कर्ज सुविधा की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बढ़ता कट्टरतावाद और उग्रवाद भारतबंगलादेश और समूचे क्षेत्र के लिए गम्भीर खतरा है। श्री मोदी ने शेख हसीना की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति की जोरदार प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोलकाता और खुलना के बीच बस और रेल सेवाओं की शुरूआत से एक नये युग का प्रवर्तन होगा। श्री नरेन्द्र मोदी ने बंगलादेश को प्राथमिकता वाले क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए साढ़े चार अरब डॉलर की रियायती कर सुविधा की भी घोषणा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों को बहुआयामी रूप देने की अपील की।
श्री मोदी ने कहा कि सफल आपसी संबंधों के लिए दोनों देशों के बीच सम्पर्क महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने सम्पर्क के महत्व पर जोर दिया और कोलकाता-खुलना तथा राधिकापुर-बिरोल के बीच बस और रेल सेवायें बहाल किये जाने का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने बंगलादेश के 2021 तक सभी को बिजली देने के लक्ष्य में भारत की भागीदारी की घोषणा की।
तीस्ता जल बटवारे के मुद्दे पर श्री मोदी ने कहा कि केवल भारत और बंगलादेश की सरकारें ही मिल बैठकर इस मुददे का हल निकाल सकती हैं।
सुश्री शेख हसीना ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके देश की कतई बर्दाश्त न करने की नीति है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विकास के लिए और अधिक सम्पर्क महत्वपूर्ण है।
दोनों नेताओं ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये दो रेल और सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बंग बंधु की किताब - द अनफिनिश्ड मेमोर्स के हिन्दी अनुवाद का विमोचन भी किया। भारत-बंगलादेश प्रगाढ़ मैत्री संबंधों का सम्मान करते हुए दोनों नेताओं ने बंग बंधु की स्मृति में दिल्ली में एक सड़क समर्पित की।
इससे पहले आज सुबह राष्ट्रपति भवन में बंगलादेश की प्रधानमंत्री का रस्मी स्वागत किया गया। सुश्री हसीना ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
-------------
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सरकार की किफायती दाम पर आवास उपलब्ध कराने की योजना की समीक्षा के लिए आज नई दिल्ली में बैठक बुलाई है। सरकार ने 2022 तक सभी के लिए आवास का लक्ष्य तय किया है। सूत्रों ने बताया कि ऐसी आवास परियोजनाओं की शुरुआत करने में रीयल एस्टेट क्षेत्र को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराने के लिए सदस्य रियल एस्टेट डेवलपर्स और राष्‍ट्रीय अचल सम्‍पत्ति विकास परिषद को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।
-------------
केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि उसने चलन से बंद किये गये करेंसी नोट बदलने की समय-सीमा पिछले वर्ष तीस दिसम्बर से आगे न बढ़ाने का फैसला सोच-समझकर लिया था। अनिवासी भारतीयों के लिये यह समय-सीमा 31 मार्च को समाप्त हो गई। वित्त मंत्रालय ने कई व्यक्तियों और एक कम्पनी की याचिका के जवाब में दाखिल शपथपत्र में यह बात कही।
-------------
असम में रक्षा मंत्रालय ने सिल्चर में कुंभिग्राम हवाई अड्डे पर विमानों के आगमन और प्रस्थान के समय को बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में दक्षिण असम की बाधाओं के बावजूद रात में सम्पर्क की आवश्यकताओं को देखते हुए सिल्चर हवाई अड्डे का समय रात आठ बजे तक बढ़ाया गया है।
-------------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि उनके मंत्रालय को वाशिंगटन में गोलीबारी की घटना में एक भारतीय नागरिक विक्रम जारयाल की दुखद मृत्यु की रिपोर्ट मिल गई है। सिलसिलेवार ट्वीट संदेशों में श्रीमती स्वराज ने कहा है कि मंत्रालय जांच एजेंसी के सम्पर्क में है और अधिकरियों ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिये हैं। अपराधियों की धरपकड के लिये कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया है कि सैन फ्रांसिस्को में  भारतीय वाणिज्य दूतावास मृतक के परिजनों की मदद कर रहा है और पुलिस अधिकरियों के सम्पर्क में है।  
श्रीमती स्वराज ने बताया कि 26 वर्षीय यह युवक 25 दिन पहले अमरीका आया था और एक पारिवारिक मित्र के गैस स्टेशन पर काम कर रहा था।
बृहस्पतिवार तड़के डेढ बजे दो बदमाशों ने गैस स्टेशन में घुसकर उससे नकदी छीन ली थी और सीने में गोली मार दी थी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
-------------
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली में जर्मनी की महिला पर हुए हमले की रिपोर्ट मांगी है। एक ट्वीट में श्रीमती स्वराज ने बताया कि उन्होंने दिल्ली सरकार से जर्मन महिला को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।
19 वर्षीय जर्मन महिला बैंजामिन स्कॉल्ट पर कल नई दिल्ली की गीता कॉलोनी में हमला किया गया था।
-------------
हरियाणा में राज्य के इतिहास में पहली बार लिंग अनुपात एक हजार बालकों पर 950 बालिका के स्तर पर पहुंच गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरियाणा में बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरूआत के बाद राज्य ने लिंग अनुपात में सुधार लाने की चुनौती को स्वीकारा था।
प्रदेश में पी सी एंड पी एंड डी टी कानून और एमटीपी कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। इन कानूनों के तहत लगभग दो वर्ष में 430 मामले दर्ज कर कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाया गया है। इसके अलावा सरकार ने लड़कियों को जन्म लेने के लिएप्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है और बालिकाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल सम्मानित किया है बल्कि उनकी शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। अश्विनी कुमार शर्माआकाशवाणी समाचार चंडीगढ़।
-------------
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि किसानों के ऋण माफी का मामला सरकार के विचाराधीन है। वे रोहतक जिले में सुनारिया के पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में कल रंगरूटों की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण कर रहे थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री मनोहर लाल ने पुलिस में 14 हजार खाली पदों को भरने की भी घोषणा की है।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री मनोहर लाल ने बताया कि राज्य में गुरूग्राम में पहला साइबर अपराध पुलिस थाना बनाया जाएगा और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस वे पर हर दस किलोमीटर पर पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली-अम्बाला राजमार्ग पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की भी घोषणा की और कहा कि पुलिसकर्मी 12 घंटे की शिफ्ट में काम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों को आवास संबंधी समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने तीन हजार छह सौ नये मकानों के निर्माण की स्वीकृति दी है। समाचार कक्ष से मैं निखिल कुमार।
-------------
उत्तरप्रदेश में सरकार ने किसानों को उनके उत्पादन की बेहतर कीमत दिलाने के लिए एक लाख मीट्रिक टन आलू खरीदने का फैसला किया है। सरकार ने आलू की कीमत 487 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की है। ये निर्णय बाजार हस्तक्षेप योजना के आधार पर लिया गया है। सरकार ने नैफेड सहित तीन सरकारी संस्थानों को निर्धारित दर पर आलू खरीदने के लिए अधिकृत किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आलू उत्पादक किसानों की समस्याओं से निपटने और उनको अपने उत्पाद की बेहतर कीमत दिलाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने तीन सदस्यों वाली मंत्रिमंडलीय समिति गठित कर दी है।
योगी मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में ही आलू उत्पादक किसानों की समस्याओं के सामाधान और उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मंत्री स्तर की समिति गठित की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कामकाज में पारदर्शिता के लिए मंडी परिषद में कंप्यूटर के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कहा है और चेतावनी दी है कि किसानों के उत्पीड़न की एक भी शिकायत स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने परिषद में किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के लिए भी कहा है। सुनील शुक्,आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
-------------
सीरिया में सफल सैन्य अभियान के बाद अमरीका ने कहा है कि रसायनिक हमले के मद्देनजर दमिश्क पर और प्रतिबंध लगाये जायेंगे। अमरीकी वित्तमंत्री स्टीव म्नुचिन ने फ्लोरीडा में मार--लागो रिजोर्ट में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सीरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए जारी अमरीका के प्रयासों का हिस्सा होगा। अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने दावा किया है कि कल का सैन्य अभियान जबर्दस्त सफल रहा। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि मिसाइल हमले में सीरिया के रनवे नष्ट नहीं किये जा सके। 
-------------
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति षी जिनपिंगचीन के साथ अमरीका के व्यापार घाटे को कम करने के लिए एक सौ दिन की योजना लागू करने पर सहमत हो गये हैं। दोनों नेताओं के बीच इससे पहले फ्लोरीडा में मार--लागो रिजोर्ट में वार्ता हुई थी।
-------------
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने नोबेल शांति पुरस्कार से सम्ानित मलाला युसुफजई को संयुक्त राष्ट्र शांतिदूत के रूप में चुना है। वे अब तक की सबसे युवा शांतिदूत होंगी। विश्व के किसी नागरिक को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की तरफ से दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान है।
19 वर्षीय मलाला लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक विश्व हस्ती बन गई हैं।
-------------
भारतीय मुक्केबाज केश्याम कुमार ने बैंकॉक में खेले जा रहे थाईलैण्ड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 49 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। श्याम को फाइनल में उजबेकिस्तान के ओलम्पिक चैम्पियन हसनबॉय दस्मातोफ के साथ खेलना था लेकिन चोट के कारण दस्मातोफ खेल से बाहर हो गये और भारतीय खिलाड़ी को दूसरा स्वर्ण पदक मिला। श्याम को 2015 में भी स्वर्ण पदक मिला था।
-------------
आईपीएल क्रिकेट में आज इंदौर में चार बजे किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला राइजि़ंग पुणे सुपरजाइंट से होगारात आठ बजे बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला डेल्ही डेयरडेविल्स से होगा।      
-------------
जम्मू-कश्मीर में झेलम और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर घटने से लोगों को राहत मिली है। पिछले दो दिनों से यहां बाढ़ का खतरा बना हुआ था। चार दिनों के बाद आज वर्षा थमी हुई है।
मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में हल्की वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अनुमान में यह भी कहा गया है कि घाटी में मंगलवार तक मौसम साफ रहेगा।
दक्षिण कश्मीर के संगम गेज पर पानी खतरे के निशान से नीचे बह रहा है। दाहम राम मुंशी बाग श्रीनगर गेज पर पानी धीरे धीरे सुरक्षित स्तर तक पहुंच रहा है। इस बीच तीन रोज तक लगातार बंद रहने के बाद श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज सुबह 11 बजे से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। कई रोज से राजमार्ग के चंद्रकोटबटोटपटनीटोप और रामबन स्थानों पर करीब डेढ़ हजार फंसे यात्री और आवश्यक वस्तुओं से भरे वाहनों को श्रीनगर की ओर आने की अनुमति दी गई। दाहम राजमार्ग पर किसी भी छोर से वाहनों की ताजा आवाजाही की आज कोई अनुमति नहीं होगी। तारिक राथेरकाशवाणी समाचारश्रीनगर।
-------------

No comments:

Post a Comment