Loading

08 April 2017

सरकार निशक्तजनों के लिए हरसम्भव सहायता कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में प्रयासरत : उपायुक्त

207 निशक्तजनों को 13 लाख 13 हजार 306 रूपये के 688 सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित
ओढ़ां
खंड के गांव मिठडी में भारतीय रैडक्रास सोसायटी व अलीम्को कानपुर के क्षेत्रीय उत्पादन केन्द्र चनालोन व मोहाली पंजाब के संयुक्त प्रयास से दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के आयोजन में सेवानिवृत आईएएस श्री हरभजन सिंह का विशेष सहयोग रहा है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने 207 निशक्तजनों को 13 लाख 13 हजार 306 रूपये के 688 सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किये। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत आईएएस श्री हरभजन सिंह ने यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, उनके सहयोग से आज गांव मिठड़ी के निवासियों को बहुत लाभ मिला है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी उनका इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने 207 निशक्तजनों को 688 कृत्रिम अंग हाथ, पैर, श्रवण यंत्र एवं वैसाखियों आदि वितरित किये। जिनमें 39 तिपहिया साईकिलें, 8 व्हील चेयर, 296 श्रवण यंत्र एवं अन्य कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए। 
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार निशक्तजनों के लिए हरसम्भव सहायता कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में प्रयासरत है। सरकार ने निशक्तजनों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हुई हैं। जिसमें विकलांग पैंशन योजना, विकलांग कर्मचारियों के लिए सम्मान भत्ता तथा अन्य कई प्रकार की सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के उपक्रम रैडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जिन व्यक्तियों के हाथ-पैर इत्यादि कट जाते हैं या श्रवण शक्ति खत्म हो चुकी हो, को निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपक्रम मुहैया करवाती है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. सूरजभान कंबोज, आईआरएस स. बीएस रत्न, बीडीपीओ ओढां श्री बलराज सिंह, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधु मित्तल, सचिव रैडक्रॉस श्री प्रदुम्र कुमार, श्री जगसीर सिंह मिठड़ी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment