Loading

29 July 2017

हमें डॉ. अब्दुल कलाम जैसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए : कुलदीप सहारण

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई
ओढ़ां
जय भारत स्कूल पन्नीवाला मोटा में भारत के पूर्व राष्ट्र्रपति व् महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच सुलेख तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगित का आयोजन किया गया।  
स्कूल मुख्याध्यापक कुलदीप सिंह सहारण, अध्यापक विनोद कस्वां व अमर सिंह भारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. कलाम ने अपने जीवनकाल में परिस्थतियों से जूझते हुए अपनी प्रतिभा के बल पर फर्श से अर्श तक की उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रपति, वैज्ञानिक तथा अध्यापक सहित अनेक पदों पर कार्य करते हुए अपनी कर्तव्यनिष्ठा तथा ईमानदारी से देश तथा समाज को नई दिशा देते हुए प्रगति पथ पर लाने तथा भारत को विज्ञान एवं मिसाइलों जैसे हथियारों सहित खुद के पैरों पर खड़ा होने करने में अपना सराहनीय तथा अमूल्य योगदान दिया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत पहली से पांचवी कक्षा के बच्चों में कक्षा स्तर पर अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता तथा छठी से आठवीं कक्षा के बीच मिडिल स्तर पर एवं नौवीं और दसवीं कक्षा के बीच हाई स्तर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मिडिल स्तर पर पूनम, शिव कुमार तथा विनीत की टीम प्रथम तथा कुल्दीप, अनुज तथा भविष्य की टीम द्वितीय रही। इसी प्रकार हाई स्तर पर प्रिया, अंकुश तथा विशाल की टीम प्रथम एवं सोनिया, अनिल तथा नरेश की टीम द्वितीय रही। सुलेख प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दोनों स्तरों पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही टीम के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर अध्यापक विनोद कस्वां, अमर सिंह भारी, राकेश वर्मा, प्रवीण कस्वां, सतबीर भारी, नवाबखान, मैडम ममता, हिना, प्रोमिला, पूजा, संतोष और मोनिका सहित अन्य अनेक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment