सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में डाली 3100 आहुतियां
ओढ़ां
गोशाला रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर ओढ़ां में अखिल विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में ग्यारहवें दिन पंडित दीपक भृगुवंशी और अन्य ब्राह्मणों ने 21 जजमानों के हाथों मंत्रोच्चार के मध्य विधिवत पूजा अर्चना के साथ 3100 आहुतियां डलवाई तथा सभी श्रद्धालुओं ने 11 शिवलिंगों का संयुक्त रूप से रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर पंडित दीपक भृगुवंशी ने बताया कि श्रावण शुक्ल तृतीया के अवसर पर देवों के देव महादेव श्री भूतभावन भोलेनाथ का रूद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है। जिनकी कुंडली में मारकेश या कालसर्प दोष हो और शारीरिक पीड़ा से त्रस्त हो उसके निवारण तथा व्यापार में वृद्धि एवं राहु, केतु, शनि आदि दशाओं की शांति हेतु पूजा एवं रूद्राभिषेक किया गया।
No comments:
Post a Comment