Loading

29 July 2017

जाप और महायज्ञ में निहित होता है विश्व कल्याण : दीपक भृगुवंशी

सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में डाली 3100 आहुतियां
ओढ़ां
गोशाला रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर ओढ़ां में अखिल विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में ग्यारहवें दिन पंडित दीपक भृगुवंशी और अन्य ब्राह्मणों ने 21 जजमानों के हाथों मंत्रोच्चार के मध्य विधिवत पूजा अर्चना के साथ 3100 आहुतियां डलवाई तथा सभी श्रद्धालुओं ने 11 शिवलिंगों का संयुक्त रूप से रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर पंडित दीपक भृगुवंशी ने बताया कि श्रावण शुक्ल तृतीया के अवसर पर देवों के देव महादेव श्री भूतभावन भोलेनाथ का रूद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है। जिनकी कुंडली में मारकेश या कालसर्प दोष हो और शारीरिक पीड़ा से त्रस्त हो उसके निवारण तथा व्यापार में वृद्धि एवं राहु, केतु, शनि आदि दशाओं की शांति हेतु पूजा एवं रूद्राभिषेक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य जजमान जजमान कैलाश गर्ग व शर्मिला गर्ग ने सत्यनारायण गर्ग, मीनू गर्ग, धर्मपाल सिंहमार, मनजीत कौर सिंहमार, रमनदीप सिंहमार, रामपुरिया से अजय नागर, मनोहर लाल व महेंद्रा देवी, ख्योवाली से सुरेंद्र रोलण, हरदेवी रोलण, किरण बारूपाल, रवि बारूपाल, गगन सिंह, धोलाराम गोदारा, वजीर मलकाना, अमित झूंझ, वंशिका झूंझ, सुमित्रा झूंझ और वीरपाल झूंझ सहित सभी श्रद्धालुओं को मिष्ठान और फल वितरण किया।  इससे पूर्व शुभारंभ पर श्री गणेश गौरी पूजन तथा अंत में सामुहिक आरती एवं यज्ञ भस्म प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment