Loading

25 July 2017

समाचार

  • श्री रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति बने । प्रधान न्‍यायाधीश जे एस खेहर ने संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में भव्‍य समारोह में उन्‍हें पद की शपथ दिलाई।
  • राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्र निर्माण केवल सरकारों से ही नहीं होता बल्कि इसमें समाज की उद्यमशीलता और रचनात्मकता का योगदान होता है ।
  • राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित।
  • रक्षामंत्री अरूण जेटली ने राज्यसभा में आश्वासन दिया-देश ने रक्षा से संबंधित सामान की खरीद के क्षेत्र में पर्याप्त प्रगति की है। सेना के पास पर्याप्त साजो-सामान है।
  • जानेमाने वैज्ञानिक और शिक्षाविद प्रोफेसर यशपाल का निधन।
  • प्रधानमंत्री का आज गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण।
--------------
श्री रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति का पदभार संभाल लिया है। उन्हें आज संसद के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित भव्य समारोह में प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर ने पद की शपथ दिलाई। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। श्री कोविंदश्री के आर नारायण के बाद दूसरे दलित राष्ट्रपति बने हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीउपराष्ट्रपति हामिद अंसारीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगीपूर्व प्रधानमंत्री-मनमोहन सिंह तथा एच डी देवगौडावरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणीभाजपा अध्यक्ष अमित शाहकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अन्य दलों के नेतासांसद और समाज के विभिन्न वर्गों से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राष्ट्रपति श्री कोविंद ने शपथ ग्रहण  के बाद अपने संबोधन में कहा कि21वीं सदी का भारत प्राचीन मूल्यों का पालन करते हुए चौथी औद्योगिक क्रांति प्रोत्साहित करेगा । उन्होंने कहा कि भारत को परम्पराओं तथा प्रोद्योगिकी और प्राचीन भारत तथा आधुनिक भारत के वैज्ञानिक ज्ञान के साथ आगे बढ़ना होगा।
21वीं सदी का भारत ऐसा भारत होगा जो हमारे पुरातन मूल्यों के अनुरूप होने के साथ ही चौथी औद्योगिक क्रांति को भी विस्तार देगा। इसमें न कोई विरोधाभास है और न ही किसी तरह के विकल्प का प्रश्न उठता हैहमें अपनी परंपरा और प्रौद्योगिकीप्राचीन भारत विज्ञान और समकालीन भारत के विज्ञान का साथ लेकर चलना है। 
राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रों का निर्माण केवल सरकारों से नहीं होता बल्कि उसमें समाज की उद्यमशीलता और उसकी रचनात्मक प्रवृत्ति का भी योगदान होता है और देश का हर नागरिक राष्ट्र निर्माता है। उन्होंने कहा कि भारत का आर्थिक शक्ति और नैतिकता का आदर्श उदाहरण के रूप में करने  की आवश्यकता है।
राष्ट्र निर्माण अकेले सरकारों द्वारा नहीं किया जातासरकार सहायक हो सकती हैवो समाज के उद्यमी और रचनात्मक प्रवृतियों को दिशा दिखा सकती हैप्रेरक बन सकती है। राष्ट्र निर्माण का आधार है राष्ट्रीय गौरव। हमें गर्व है भारत की मिट्टी और पानी पर। हमें गर्व है भारत की विविधतासर्वधर्म सम्भाव और समावेशी  विचारधारा परहमें गर्व है भारत की संस्कृतिपरंपरा  एवं अध्यात्म पर। हमें गर्व है देश के प्रत्येक नागरिक पर। हमें गर्व है अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर।
श्री कोविंद ने कहा कि देश की सफलता उसकी विवधिता में है और यह उसे अनूठा बनाती है। उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न राज्क्षेत्रधर्मभाषाएंसंस्कृतिजीवनशैली बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत की आवाज सुनी जाती है। पूरी दुनिया आतंकवाद , मनी लांड्रिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए भारत की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि अब जब पूरा विश्व एक हो रहा है तो भारत की जिम्मेदारियां भी वैश्विक हो गई हैं।
विश्व समुदाय अंतर्राष्ट्रीय समस्यों के समाधान के लिए हमारी तरफ देख रहा है। चाहे आतंकवाद होकालेधन का लेनदेन होया फिर जलवायु परिवर्तन हो। वैश्विक परिदृश्य में हमारी जिम्मेदारियां भी वैश्विक हो गई हैं। यही भाव हमेंहमारे वैश्विक परिवार से विदेश में रहने वाले मित्रों और सहयोगियों से दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में रहकर अपना योगदान दे रहे प्रवासी भारतीयों से जोड़ता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने एक राष्ट्र के रूप में बहुत कुछ हासिल किया है लेकिन अभी और पाने के लिए तथा बेहतर करने के लिए तेजी से बिना रूके आगे बढने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बात का हमें लगातार ध्यान रखना होगा कि हमारे प्रयास से समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े उस व्यक्ति के लिए और गरीब परिवार की उस आखिरी बेटी के लिए भी नई संभावनाओं और नये अवसरों के दरवाजे खुलें।        
हमें इस बात का लगातार ध्यान रखना होगा कि हमारे प्रयास से समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े उस व्यक्ति के लिए और गरीब परिवार की उस आखिरी बेटी के लिए भी नई संभावनाएं और नये अवसरों के द्वार खुले। हमारे प्रयत्न आखिरी गांव के आखिरी घर तक पहुंचने चाहिएइसमें न्याय प्रणाली के हर स्तर पर  तेजी के साथ कम खर्च पर न्याय दिलाने वाली व्यवस्था को भी शामिल किया जाना चाहिए।
श्री कोविंद ने कहा कि तेजी से विकसित होने वाली एक मजबूत अर्थव्यवस्था और समान अवसर देने वाले शिक्षित समाज का निर्माण करना होगा।
इससे पहले श्री कोविंदनिवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ राष्ट्रपति भवन से परम्परागत विधि विधान के साथ संसद के केन्द्रीय हॉल पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले वे राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री कोविंद का जन्म एक अक्तूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात‍ जिले के पारौख गांव में हुआ। उन्होंने कानपुर कॉलेज से कानून में स्नातक डिग्री हासिल की। श्री कोविंद ने सिविल सेवा की परीक्षा पास की लेकिन  अलाइड सर्विस  में चुने जाने के कारण नौकरी का इरादा छोड़कर वकालत करने लगे। वे 1991 में भाजपा में शामिल हो गए। श्री कोविंद1998 से 2002 तक पार्टी के दलित मोर्चा के अध्यक्ष रहे। वे 1994 से2006 तक राज्यसभा के सदस्य रहे।
--------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद की शपथग्रहण करने पर बधाई दी है। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद का संबोधन बड़ा प्रेरणादायक था। उन्होंने भारत की शक्तिलोकतंत्र और विवधिता के सार को बड़े सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया।
---------------
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के कारण दोपहर तक स्थगित कर दी गई है। लोकसभा की कार्यवाही  तीन बजे तक और राज्यसभा की दो बजे तक स्थगित की गई। लोकसभा की कार्यवाही आज सवेरे शुरू होते ही कांग्रेस सदस्भीड़ द्वारा पीट पीटकर मारे जाने की घटनाओं पर चर्चा की मांग करते हुए प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग करने लगे। सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने इसे पढ़ने की कोशिश की लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी।
--------------
राज्यसभा में सदन के नेता और रक्षामंत्री अरूण जेटली ने  आश्वासन दिया है कि देश ने रक्षा से संबंधित सामान की खरीद और रक्षा तैयारियों के क्षेत्र में पर्याप्त प्रगति की है। ऐसा प्रक्रिया को और सरल बनाने तथा अधिकारों के केन्द्रीकरण से संभव हुआ है। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि सशस्त्र सेनाएं पर्याप्त रूप से और कुशलता के साथ साज-सामान से लैस हैं। श्री जेटली ने समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव के एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। श्री यादव ने नियंत्रक और महालेखाकार-सीएजी की रिपोर्ट का जिक्र कियाजिसमें कहा गया है कि देश में अस्त्र-शस्त्र और गोलाबारूद का केवल दस दिनों तक का भण्डार है। रक्षामंत्री ने कहा कि 2013 की सीएजी की रिपोर्ट का संबंध एक खास समय से है।
-------------
लोकसभा से कांग्रेस के छह सदस्यों को पांच दिन के लिए निलंबित किये जाने के खिलाफ  विपक्षी नेताओं ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनके साथ थे और इन नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने देश के विभिन्न भागों में भीड़ की हिंसक कार्रवाइयों के सिलसिले में सरकार की आलोचना की। जनता दल युनाइटेड के शरद यादवसमाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादवराष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादवतृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और अन्य नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
-------------
ये समाचार आप आकाशवाणी से सुन रहे हैं। ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट newsonair.nic.in पर लॉग कर सकते हैं।  
Gong
-------------
जानेमाने वैज्ञानिक और शिक्षाविद प्रोफेसर यशपाल का कल रात उत्तरप्रदेश में नोएडा में उनके आवास पर निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका दाह संस्कार आज तीसरे पहर नई दिल्ली के लोधी रोड़ शवदाहग़ृह पर किया जायेगा। 
                 
प्रोफेसर यशपाल को विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। विज्ञान से जुड़ी मुश्किल बातों को आसान भाषा और सहज तरीके से समझाने के चलते व विज्ञान के छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय थे। वे दूरदर्शन पर टर्निंग प्वाइ्ंट नाम के  विज्ञान से संबंधित कार्यक्रम में आते थे और बच्चों को विज्ञान के बारे में बताते थे। प्रोफेसर यशपाल को कॉस्मिक किरणों पर रिसर्च के लिए भी जाना जाता है। वे 1986 से 1991 तक विश्वविद्यालय अनुदान  आयोग के अध्यक्ष के अलावा  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कुलाधिपति रहे। देश के बड़े वैज्ञानिकों में शुमार प्रोफेसर यशपाल को भारत सरकार द्वारा  1976 में पदमभूषण और2013 में पदम विभूषण से अलंकृत  किया गया था

प्रधानमंत्री ने प्रोफेसर यशपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री नरेन्द्र मोदी ने  ट्वीट कर कहा है कि प्रोफेसर यशपाल के निधन से देश ने एक  प्रतिभाशाली वैज्ञानिक और शिक्षाविद खो दिया है।
-------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि स्वाधीनता के बाद से भारत नई ऊचांइयों पर पहुंचा है और यह निश्चित है कि 2022 तक वह एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरेगा। श्री मोदी ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में कहा है कि वे विकास के लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लें।
संवाददाताओं से बातचीत में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वाधीनता के 70 वर्षों की भी चर्चा की और कहा कि इस अवसर पर 9 अगस्त से एक सप्ताह का समारोह होगा। श्री अनंत कुमार के अनुसार श्री मोदी ने यह भी कहा कि 15 अगस्त से 30 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा आयोजित की जाएगी।
---------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि उत्तरी गुजरात के बनासकांठा और पाटन जिलों में भारी वर्षा से बाढ़ आ गई है। राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और बाढ़ राहत कार्यों के लिए सेनावायुसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा की थी। श्री रूपाणी ने कहा कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में भारी वर्षा से राज्य की नदियों और बांधों का जल स्तर बढ़ने से ये समस्या उत्पन्न हुई है। श्री रूपाणी ने कहा कि दांतीवाड़ा और सीपु बांधों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।
--------------
राजस्थान में जालौरपालीसिरोहीजोधपुर और बाड़मेर  सहित कई जिलो में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वर्षा से जुड़ी घटनाओं में कल चार लोगों की मृत्यु हो गई।  जालौर और सिरोही में दो हजार से अधिक लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से सुरक्षित निकाला गया। भारी वर्षा से बाड़मेर और पड़ोसी गुजरात के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों को बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। रेल मार्गों पर पानी भर जाने के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे ने तीन रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं और पांच के मार्ग बदले गए हैं। भारी वर्षा की चेतावनी के बाद आज जोधपुर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
--------------
असम में हाल में आई बाढ़ की स्थिति और भूमि कटाव से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव वी शशांक शेखर के नेतृत्व में एक अंतर मंत्रालय केन्द्रीय दल आज गुवाहाटी गया है। यह दल शुक्रवार तक वहां रहेगा। राज्य के मुख्य सचिव वी के पेपरसेनिया ने बताया कि बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए आज यह दल उनके साथ बैठक करेगा।
-------------
मुंबई में घाटकोपर इलाके में आज सवेरे चालीस साल पुरानी एक चार मंजिला इमारत ढह गई। मलबे में 60 लोगों के दबे होने की आशंका है। चार लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। एक रिपोर्ट--
बृहन् मुम्बई महानगर पालिका फायर ब्रिगेड विभाग के प्रमुख पी एस राहंगडाले ने बताया कि बचाव दलफायर ब्रिगेड जवान और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य युद्धगति पर चालू है। सभी आवश्यक एजेंसियों के साथ एम्बुलेंस और दमकल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। सभी घायलों को राजावाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज सुबहसाईदर्शन नाम बिल्डिंग से थोड़ा धुआं उठता दिखाई दिया और उसके तुरंत बाद की पूरी बिल्डिंग ढह गयी। इस इमारत के तीन मंजिलों पर करीब 20 परिवार रहते थे। सोनाली घडि़यालपाटिलआकाशवाणी समाचारमुंबई।
------------
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज शुरूआती कारोबार में दस हजार के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लिया।अब से कुछ देर पहले यह 9 हजार 967 पर था।  बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 32 हजार 262 पर आ गया।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 64 रुपये 39 पैसे का बोला गया।
------------------
काठमांडू में एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता के पहले दिन थाइलैंड के तीरपत चौमचेन ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। 16 वर्षीय तीरपत ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में क्लीन और जर्क श्रेणी में एक सौ 27 किलोग्राम भार उठाकर यह रिकॉर्ड बनाया। भारत की कोनसाम उर्मिला देवी ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
-----------

No comments:

Post a Comment