Loading

25 July 2017

पौधारोपण के प्रति जागरूकता हेतु डाली 2351 आहुतियां

श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में
ओढ़ां
गोशाला रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर ओढ़ां में अखिल विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में आठवें दिन पंडित दीपक भृगुवंशी की देखरेख में उपस्थित ब्राह्मणों ने जजमानों के हाथों मंत्रोच्चार के मध्य विधिवत पूजा अर्चना के साथ पूजन करवाया।
आज पौधारोपण के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर 18 जजमानों सीताराम बेरवाल, मोहित गर्ग, अमृत सिद्धू, सुखजीवन सिंगला, ज्योति सिंगला, पंखुड़ी सिंगला, मनमोहन अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, शिवा पांडे, मीनाक्षी पांडे, प्रख्यात पांडे, पिंकी कश्यप, अनीता कश्यप, लक्ष्मी औलख, पूजा रानी, ममता रानी, सालमखेड़ा से ईश्वर दास मेहता और पूनम मेहता के हाथों हवन महायज्ञ में 2351 आहुतियां पूर्णाहुति से पूर्व डालवाई गई। इस अवसर पर पंडित दीपक भृगुवंशी ने बताया कि हिंदू संस्कृति में पेड़ पौधों को संरक्षण देने के उद्देश्य से ही विभिन्न पेड़ों की पूजा की जाती है और उन्हें देवतुल्य माना जाता है। वर्तमान परिस्थितियों में पर्यावरण पर मंडराते खतरे के मद्देनजर आज प्रत्येक व्यक्ति का पौधारोपण के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर मिष्ठान और फल वितरण सीताराम बेरवाल की ओर से किया गया। इससे पूर्व शुभारंभ पर श्री गणेश गौरी पूजन तथा अंत में सामुहिक आरती एवं यज्ञ भस्म प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर राम सोनी की ओर से श्रद्धालुओं को फल व मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment