Loading

23 July 2017

डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी में मासिक सत्संग व भंडारा आयोजित

ओढ़ां
गांव घुकांवाली में बस स्टेंड के निकट स्थित डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी में मासिक सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया।
सत्संग के दौरान डेरा के प्रबंधक बाबा गुरदयाल सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए फरमाया कि मनुष्य का जीवन अमूल्य है अत: इसे नशों व बुरे कार्यों की ओर लगाने की बजाय अच्छे कार्यों की ओर लगाएं तथा प्रभु के नाम का सुमिरन करें। उन्होंने कहा कि मालिक सबको एक नजर से देखते हैं इसलिए कभी किसी संत या महापुरुष की निंदा नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भजन ..तेरा नाम नूरी तेरी शान नूरी, कुरबान मेरी जान मेरी जान, हर मर्ज की दवा है कृपा करो सनम, नामदेव ने दिल करदा है सतगुरु जी हर वेले, तैनू कोल बहाके तकदा रहां, जिन पर उनकी कृपा होती है वे सत्संग में आते हैं, ..झोली पा जावीं खैर दीदार दा, साडी डूबदी बेड़ी तारजा, ..अरे बिन भाग मिले ना दुनिया में भगवान, सुभाष चंद्र ने ..मेरे शाह मस्ताना बता दे वो शराब कौन सी है, जिसे पीकर सारी दूनिया तेरे दर पे झूमती है, ..हीरो सो जन्म गंवायो रे भजन बिना बावरो भयो, जन्मदिन बाबे दा औंदा है हर साल, पे्रमी नचदे ने नचदे ने मिल नाल आदि अनेक भजन सुनाकर संगतों को निहाल किया तथा अटूट लंगर भी बरताया गया। इस अवसर पर प्रेम कुमार मोंगा, कबीर दास, कांता देवी, चंद्र मोहन मोंगा और श्योलाल सहित अनेक श्रद्धालु स्त्री पुरुष उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment